फरीदाबाद में ड्रोन की अफवाह में छात्रों पर हमला, स्कूटी जलाई, पुलिस से भी मारपीट, मुख्य आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद में प्रोजेक्ट के लिए फोटो खींच रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने ड्रोन समझकर पीटा। पुलिस के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और युवकों की स्कूटी को आग लगा दी। पुलिस के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी बिट्टू खटाना सहित 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है। बिट्टू ने ड्रोन उड़ाने की अफवाह फैलाई थी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अपने प्रोजेक्ट के सिलसिले में मोबाइल से फोटो शूट कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ाने की आशंका के चलते घेर लिया। ग्रामीणों को यह पता भी चल गया कि युवक ड्रोन नहीं उड़ा रहे। उसके बाद उन्हें संदिग्ध मानते हुए पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद सहित 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित बिट्टू खटाना को गिरफ्तार भी कर लिया है।
फरीदपुर गांव के लोग भी जुटे
सोमवार रात को बीपीटीपी थाना पुलिस को किसी ने सूचना दी कि सेक्टर-78 त्रिवेणी सोसायटी के ऊपर दो युवक ड्रोन उड़ा रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दो युवक त्रिवेणी सोसायटी के ऊपर खड़े होकर अपने मोबाइल के साथ कुछ काम कर रहे हैं। जब पुलिस ने आयुष और अवी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह फोटो शूट कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ के दौरान काफी संख्या के में फरीदपुर गांव के लोग भी मौके पर आ गए।
स्कूटी को भी आग लगा दी
पुलिस ने उपस्थित लोगों को बताया कि ड्रोन उड़ाने की सूचना गलत है। यह युवक छात्र अपने एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उसकी लिए मोबाइल के कैमरे से फोटो शूट कर रहे थे लेकिन लोगों ने नाराजगी जताते हुए युवकों को पीटना शुरू कर दिया।
इसके साथ ही उनकी स्कूटी को भी आग लगा दी। जब पुलिस ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में लोगों को उकसाने वाले मुख्य आरोपित बिट्टू खटाना को गिरफ्तार कर लिया।
ड्रोन उड़ाकर जासूसी की सूचना दी
आरोपित बिट्टू ने पूछताछ में बताया कि उसकी मोबाइल की दुकान है। 18 अगस्त को रात के समय अपने साथियों के साथ गांव में मौजूद थे। चूंकि इन दिनों ड्रोन की अफवाह खूब फैली हुई है और उनको त्रिवेणी सोसायटी की खंडल बिल्डिंग में रोशनी दिखाई दी। इसलिए उन्हें लगा कि कोई ड्रोन उड़ा रहा है।
बिट्टू ने ड्रोन उड़ाकर जासूसी करने बारे में सूचना फैला दी। इसके बाद अपने साथियों के साथ बिल्डिंग की तरफ चले गए। वहां बिट्टू ने अपने साथियों के साथ अवि और आयुष के साथ मारपीट की। पुलिस अब मामले में अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।