ड्रोन से बौखलायी भीड़ ने दिव्यांग को दी तालीबानी सजा, पेड़ से बांध पीट-पीटकर किया अधमरा
गाजियाबाद के डासना में भीड़ ने एक दिव्यांग युवक को ड्रोन उड़ाने वाला समझकर पेड़ से बांधकर पीटा। पुलिस ने सूचना मिलते ही युवक को बंधनमुक्त कराया। जांच ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शाम ढलते ही और रात का अंधेरा गहराते ही आसमान में ड्रोन उड़ते देखने की अफवाहों ने लोगों को परेशान कर रखा है। इसी डासना में आपा खो चुकी भीड़ ने एक दिव्यांग को रातों में ड्रोन उड़ाने वाला समझकर जमकर पीट दिया। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंच गई। उसके बाद पेड़ से बंधे बदहवास दिव्यांग को मुक्त कराकर उसे न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है।
लोगों को ठीक से जवाब नहीं दे पाया
डासना में शुक्रवार सुबह भीड़ ने एक दिव्यांग युवक को बंधक बनाकर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधनमुक्त कराया। पुलिस का कहना है कि युवक मूल रूप से बुलंदशहर के पहासू के गांव त्योड़ी निवासी पिंकी कुमार है। पुलिस युवक की पिटाई करने वालों की तलाश में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक को ड्रोन उड़ाकर परेशान करने वाला समझकर लोगों ने बंधक बना लिया। युवक नशा करता है इसलिए वह लोगों को ठीक से जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रिश्ता तुड़वाने का आरोप, दो लाख रुपये की मांग की
संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखा
जानकारी के अनुसार, पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब छह बजे सूचना मिली थी कि डासना की उस्मान काॅलोनी में एक युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधनमुक्त कराया। जानकारी में आया है कि युवक को रात में संदिग्ध अवस्था में घूमने पर लोगों ने ड्रोन उड़ाकर परेशान करने वाला समझ लिया था। जब उससे पूछा गया तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया।
स्वजनों को पुलिस ने दी सूचना
इसके बाद लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक के स्वजन से बातचीत में जानकारी मिली कि युवक नशा करने का आदी है। चार दिन से वह घर से लापता था। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल का कहना है कि युवक के स्वजन को बुलाया गया है। स्वजन के आने पर युवक को उनके सुपूर्द कर दिया जाएगा। युवक से मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।