Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरीदाबाद में तंबाकू कंपनी के गोदाम पर चोरों का धावा, चौकीदार से मारपीट कर लूटी 1.5 करोड़ की सिगरेट

    By SUBHASH CHAND DAGAREdited By: Anup Tiwari
    Updated: Mon, 29 Dec 2025 01:04 PM (IST)

    फरीदाबाद के सिही गेट स्थित आईसी तंबाकू कंपनी के गोदाम से चोरों ने डेढ़ करोड़ रुपये की सिगरेट और अन्य सामान चुरा लिया। उन्होंने चौकीदार से मारपीट कर उस ...और पढ़ें

    Hero Image

    सिगरेट गोदाम का मुख्य गेट है। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सिही गेट स्थित सिगरेट के श्री श्याम सेल्स नाम से गोदाम में रात को चार चोर दीवार फांद कर अंदर घुस आए। गोदाम के चौकीदार सुशील कुमार के साथ उन लोगों ने मारपीट की और बंधक बनाकर कमरे में अंदर बंद कर दिया। यह लोग यहां से डेढ़ करोड़ की सिगरेट ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गोदाम जैतपुर दिल्ली के रहने वाले पवन नाटिया का बताया गया है। उनके पास में टीसीआइ तंबाकू कंपनी के सिगरेट की एजेंसी है। चोरी के बारे में सुबह तब पता चला जब रिंकू नाम का दूसरा चौकीदार ड्यूटी पर आया। उसने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला। वह भी दीवार कूद कर अंदर गया तो जाकर देखा कि सुशील कुमार को बंधक बनाकर कमरे में डाला हुआ था।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में चोरों का आतंक, तोड़े तीन अलग-अलग घरों के ताले; आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ

     

    image

    फरीदाबाद पुलिस आईटीसी तंबाकू कंपनी के गोदाम से सिगरेट चोरी की जांच करते हुए। जागरण

    इसके बारे में रिंकू ने अपने गोदाम के मालिक पवन नाटिया को सूचना दी। सुशील की आंख पर चोट लगी बताई गई है। उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना शहर पुलिस को सूचना दी। सूचना  मिलने के बाद मौके पर आकर पुलिस ने देखा तो डेढ़ करोड़ की सिगरेट चोरी होना बताया गया है।

    सूचना के बाद मौके पर पुलिस जांच के लिए पहुंच चुकी है। इन ए क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल है। पुलिस ने पूछताछ के लिए चौकीदार रिंकू को हिरासत में लिया हुआ है। गोदाम के सामने ट्रांसफार्मर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में छाया मौसम का सबसे घना कोहरा, वाहन चालक हुए परेशानी; फसलें सुरक्षित