Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल का तीसरा ठिकाना आया सामने, खोरी जमालपुर में लिया था किराये का मकान

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 08:24 AM (IST)

    आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल का तीसरा ठिकाना खोरी जमालपुर में मिला है, जहां उसने किराये का मकान लिया था। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं ताकि मुजम्मिल के नेटवर्क और गतिविधियों का पता चल सके। मुजम्मिल की तलाश अभी भी जारी है और उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    Hero Image

    डाॅ. मुजम्मिल को अल फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकी गतिविधियां संचालित करने पर पकड़ गया था।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फतेहपुर तगा और धौज के बाद आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल का तीसरा ठिकाना खोरी जमालपुर गांव में सामने आया है। यहां कश्मीरी फलों व्यापार करने की बात कहकर किराये पर मकान लिया था। मुजम्मिल ने यह मकान गांव के पूर्व सरपंच जुम्मा से किराए पर लिया था। इस मकान पर मुजम्मिल डॉक्टर साइन के साथ कई बार आया भी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा था- कश्मीरी फलों का व्यापार करना चाहता हूं

    हालांकि जांच एजेंसी को इस मकान से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मुजम्मिल अप्रैल से जुलाई के बीच इस मकान में आता जाता रहा । पूर्व सरपंच के अनुसार वह भी मुजम्मिल से अपने भतीजे के इलाज को लेकर मिले थे। उनके भतीजे को कैंसर हुआ था। जिसकी जुलाई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पूर्व सरपंच से मुलाकात के दौरान मुजम्मिल ने कहा था कि वह कश्मीरी फलों का व्यापार करना चाहता है। वह कश्मीर से फल लाकर यहां पर बाजार में बेचेंगे।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले, एनआईए की टीम सोमवार रात आतंकी डॉ. मुजम्मिल को अल फलाह यूनिवर्सिटी लेकर आई थी। वह कई वर्षों से यहां रह रहा था। वह यूनिवर्सिटी में आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहा था। जांच एजेंसियों की पूछताछ में लगातार नई जानकारियों सामने आ रही हैं। 

    डॉ. मुज़म्मिल को 11 नवंबर, 2025 को फरीदाबाद में उसके किराए के कमरे से 360 किलो विस्फोटक बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। मालूम हो कि 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास एक i20 कार में हुए ब्लास्ट में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिसे एक बड़ी सीरियल ब्लास्ट की साज़िश के तौर पर देखा जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें- अल-फलाह में हुए एक बदलाव से आतंकियों के लिए खुले रास्ते! 2022 में डॉ. मुजम्मिल ने बदल दी थी व्यवस्था

    यह भी पढ़ें- NAAC के नोटिस पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने दिया जवाब, अभिभावकों ने कैंपस पहुंचकर उठाए कई सवाल

    यह भी पढ़ें- MP: महू में जवाद सिद्दीकी के मकान पर कार्रवाई फिलहाल रुकी,कोर्ट ने दिया 15 दिन का स्टे

    यह भी पढ़ें- Delhi Blast: 70 वीडियो और 11 सुसाइड बॉम्बर... 10 दिनों तक बंद कमरे में क्या कर रहा था उमर? आतंकी हमले की Inside Story