Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Family Identity Card: परिवार पहचान पत्र में अब स्वयं हटा सकेंगे सदस्यों के नाम, देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, अप्रूवल के बाद होगा अपडेट

    By KULDEEP SINGH CHAHALEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 08:12 PM (IST)

    हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में खामियों से परेशान होने के बाद अब जनता को राहत मिली है। पीपीपी की साइट पर अब ऑप्शन आया है जिसमें शादी या तलाक होने पर प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा। पहले ये काम वो सीएससी सेंटर या फिर अन्य किसी पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब ये लोग स्वयं भी कर सकते हैं। इसके लिए साथ में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

    Hero Image
    परिवार पहचान पत्र में अब स्वयं हटा सकेंगे सदस्यों के नाम, देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में खामियों से परेशान होने के बाद अब जनता को राहत मिली है। एक ओर जहां वे खुद अपना परिवार पहचान पत्र बना सकेंगे वहीं खुद ही परिवार के सदस्यों के नाम भी हटा या एड सकते हैं। खासकर उन सदस्यों के नाम, जिनकी शादी हो गया फिर जिनका तलाक हो गया है, उनको राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइट पर अब ऑप्शन उपलब्ध है, जिसके आधार पर लोग अपनी पीपीपी को एडिट कर सकते हैं। इससे पहले इस कार्य के लिए सीएससी सेंटर या फिर अन्य किसी पर निर्भर रहना पड़ता था, जिसमें उनको फीस देनी होती थी, लेकिन अब यह झंझट खत्म होगा।

    अब तक लोग स्वयं नहीं कर सकते थे एडिट, सीएससी पर ही रहते थे निर्भर

    परिवार पहचान पत्र में सुधार को लेकर लोग खासे परेशान रहे। इस में फिर चाहे नया पीपीपी बनाना हो या फिर इस में शामिल सदस्य को हटाना या नया सदस्य शामिल करना रहा हो। इसके लिए पीपीपी की साइट पर आम जनता के लिए कोई ऑप्शन नहीं था। इसी कारण से जनता को सीएससी सेंटर आदि पर आना जाना पड़ता रहा। पहले तो सरकार ने नया पीपीपी बनाने के लिए आम जनता को राहत दी और ऑप्शन दे दिया कि वे खुद ही घर बैठे अपना पीपीपी बना सकेंगे।

    ये भी पढ़ें: Haryana: पर्यटकों के लिए बेहद खास बनता जा रहा यमुनानगर, प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीव मोह लेंगे आपका दिल

    यह राहत मिलने के बाद अब लोगों को पीपीपी में परिवार के सदस्य को हटाने या नए सदस्य को शामिल करने का ऑप्शन दे दिया है। यह उन लोगों के लिए राहत भरा है, जिनकी शादी हो चुकी है या फिर तलाक हो चुका है। हालांकि इसके लिए रिक्वेस्ट तो डालनी होगी, लेकिन यह कार्य वे खुद अपने स्तर पर कर सकेंगे।

    कागजात करने होंगे अपलोड

    जिसकी शादी हुई है या फिर तलाक, उसके लिए उसे पीपीपी में कागजात अपलोड करने होंगे। यदि युवक की शादी हुई है तो पत्नी को पीपीपी में शामिल करने के लिए उसे वैवाहिक प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। इसी तरह यदि किसी युवती की शादी किसी दूसरे राज्य में हुई है, तो उसका नाम कटवाने के लिए भी खुद ही कागजात अपलोड करना होगा।

    इसी तरह यदि दंपति में विवाद के चलते तलाक हो गया है तो उनको भी पीपीपी से नाम हटाने के लिए तलाक का कागज अपलोड करना होगा। इसका ऑप्शन साइट पर आ गया है। इसकी रिक्वेस्ट अपलोड करने के बाद टीम वेरिफाई करने के बाद पीपीपी को अपडेट कर देगी।

    ये भी पढ़ें: Haryana: सरकारी अस्पताल से ज्यादा निजी अस्पतालों पर भरोसा जता रहे लोग, आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा ने घटा दी नेत्र सर्जरी