Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात की पहली महिला मुख्‍य न्‍यायाधीश बनीं सोनिया गोकाणी, केवल इतने दिन ही पद पर रहेंगी

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 01:15 AM (IST)

    सोनिया गोकाणी गुजरात की पहली मुख्य न्यायाधीश बनी हैं। वह केवल 15 दिन ही इस पद पर रह पाएंगी। 24 फरवरी उनका अंतिम कार्यदिवस है। उन्हें 9 फरवरी को अरविंद कुमार के सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किए जाने के बाद गुजरात हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया।

    Hero Image
    गुजरात हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सोनिया गोकाणी

    अहमदाबाद, जागरण न्यूज नेटवर्क। गुजरात उच्‍च न्‍यायालय (Gujarat High Court) की पहली महिला मुख्‍य न्‍यायाधीश सोनिया गोकाणी 15 दिन ही इस पद पर रह सकेंगी। 24 फरवरी को उनका अंतिम कार्य दिवस होगा। फरवरी 2011 में उन्‍हें गुजरात उच्‍च न्‍यायालय की अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 फरवरी को नियुक्त किया गया मुख्य न्यायाधीश

    गुजरात उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश अरविंद कुमार को उच्‍चतम न्‍यायालय (Supreme Court) की कॉलेजियम ने पदोन्‍नत कर सुप्रीम कोर्ट में न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया है। उनके स्‍थान पर 9 फरवरी को सोनिया गोकाणी गुजरात हाईकोर्ट की मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया। 25 नवंबर उनकी सेवानिवृत्ति का अंतिम दिन है, लेकिन रविवार का अवकाश होने के कारण उनका अंतिम कार्य दिवस 24 फरवरी ही होगा।

    यह भी पढ़ें: इलाहाबाद और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में किया नियुक्त: किरेन रिजिजू

    गुजरात दंगों से जुड़ी मामलों की सुनवाई की

    सोनिया गोकाणी गुजरात उच्‍च न्‍यायालय की पहली मुख्‍य न्‍यायाधीश बनी हैं। 26 फरवरी 1961 को गुजरात के जामनगर में जन्‍मीं मुख्‍य न्‍यायाधीश गोकाणी सीबीआई, टाडा स्‍पेशल कोर्ट की जज रह चुकी हैं। गुजरात दंगों से जुडे कई मामलों की भी उन्‍होंने सुनवाई की और उल्‍लेखनीय निर्णय दिये।

    यह भी पढ़ें: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में भर गई जजों की सारी रिक्तियां, सोमवार को शपथ लेंगे दो न्यायाधीश

    अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया जज

    बता दें, 10 फरवरी 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। दोनों जज सोमवार को शपथ लेंगे। उनके शपथ लेने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की रिक्तियां खत्म हो जाएंगी और यह 34 न्यायाधीशों की पूर्व क्षमता से काम करेगा।

    ये भी पढ़ें:

    Budget 2023-24: सस्ता बीमा और आयुष्मान भारत की कवरेज बढ़ाने से सबको मिलेगी स्वास्थ्य सुरक्षा

    Fact Check : नितिन गडकरी ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान बजाई थी तालियां, वायरल वीडियो एडिटेड