Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में किया नियुक्त: किरेन रिजिजू

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 11:10 AM (IST)

    केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में राजेश बिंदल तो गुजरात हाईकोर्ट में अरविंद कुमार चीफ जस्टिस हैं।

    Hero Image
    राजेश बिंदल और अरविंद कुमार सुप्रीम कोर्ट में बनाए गए जज

    नई दिल्ली, एएनआइ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। यह जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है।

    बता दें, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस रह चुके हैं। उन्हें भी अपने कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया था।

    किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर दी जानकारी

    केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा- भारत के संविधान के तहत प्रावधानों के अनुसार, भारत के माननीय राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालयों के निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.राजेश बिंदल, मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट

    2.अरविंद कुमार, मुख्य न्यायाधीश, गुजरात उच्च न्यायालय

    यह भी पढ़ें: कॉलेजियम की ओर से दोहराई गईं 10 सिफारिशें सरकार ने लौटाईं, कानून मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

    सुप्रीम कोर्ट में अब 34 न्यायाधीश

    दो उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत किया गया, जिससे शीर्ष अदालत की कुल क्षमता 34 न्यायाधीशों की हो गई। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने इनके नामों की सिफारिश की थी।

    यह भी पढ़ें: Supreme Court को मिले पांच नए जज, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने SC के न्यायाधीश के रूप में पद की दिलाई शपथ

    6 फरवरी को पांच जजों की हुई नियुक्ति

    इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट में 6 फरवरी को पांच जजों की नियुक्ति हुई थी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सोमवार को शपथ दिलाई थी। 

    ये भी पढ़ें:

    China Super Cow: एक लाख लीटर दूध देगी ‘सुपर काऊ’, वैज्ञानिकों ने दूध की क्वालिटी और गाय की सेहत पर जताई चिंता

    Fact Check: दक्षिण अफ्रीका में 2017 के सुनामी के वीडियो को तुर्किये का बताकर किया जा रहा शेयर