Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेजियम की ओर से दोहराई गईं 10 सिफारिशें सरकार ने लौटाईं, कानून मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 11:19 PM (IST)

    कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि 25 उच्च न्यायालयों में कुल 5987477 केस लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट में 69511 मुकदमे लंबित हैं। सबसे ज्यादा 10.30 लाख मुकदमे इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित हैं जो कि देश का सबसे बड़ा हाई कोर्ट है।

    Hero Image
    कॉलेजियम की ओर से दोहराई गईं 10 सिफारिशें सरकार ने लौटाईं

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर सरकार और न्यायपालिका में चल रही खींचतान के बीच सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा दोहराई गई 10 सिफारिशें पुनर्विचार के लिए कॉलेजियम को वापस भेज दी हैं। इस मामले को स्पष्ट करते हुए सरकार ने यह भी कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में दिए एक लिखित जवाब में बताया कि पूर्व में ऐसे उदाहरण हैं, जब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सरकार के विचारों से सहमति जताते हुए अपनी दोहराई गई सिफारिशों को वापस ले लिया था। ये जानकारी कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में दी है।

    यह शायद पहला मौका होगा जब केंद्र सरकार ने कहा कि उसने कॉलेजियम द्वारा न्यायाधीशों की नियुक्ति की दोहराई गई सिफारिशों को पुनर्विचार के लिए वापस भेजा है और ऐसा पहले भी हो चुका है। अभी तक यही माना जाता है कि अगर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम अपनी सिफारिश दोहराता है तो सरकार को उसकी नियुक्ति करनी चाहिए। यह बात सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति मामले पर चल रही सुनवाई के दौरान पिछले दिनों भी उठी थी।

    मल्लिकार्जुन खरगे ने पूछा था सवाल

    खरगे ने पूछा था कि क्या यह सच है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा दोहराई गई सिफारिशों को लौटा दिया है। यदि हां, तो सरकार ने किन नियमों और प्रक्रिया के तहत ऐसा किया? अपने लिखित जवाब में कानून मंत्री ने बताया कि कॉलेजियम द्वारा दोहराए गए 10 प्रस्तावों को हाल ही में पुनर्विचार के लिए भेजा गया है। उन 10 प्रस्तावों में से तीन प्रस्तावों को कॉलेजियम ने फिर दोहराया है। बाकी सात प्रस्तावों पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाई कोर्ट कॉलेजियम से अतिरिक्त जानकारी मांगी है।

    कानून मंत्री ने बताया कि विभिन्न रिपोर्टों और जानकारियों को देखते हुए सरकार ने ऐसे नामों को पुनर्विचार के लिए वापस भेजा है। इसके अलावा कानून मंत्री ने न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी बताई। कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में सिर्फ उनकी नियुक्ति करती है, जिनके नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की जाती है। उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति सहयोगात्मक और एकीकृत प्रक्रिया है। इसमें कार्यपालिका और न्यायपालिका दोनों शामिल हैं। अगर कोई मतभेद होता है तो उसे परस्पर सामंजस्य से निपटाया जाता है।

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पहली बार नामों की सिफारिश दोहराते हुए वरिष्ठता पर दिया जोर

    सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के 2 पद खाली

    रिजिजू ने यह भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट में इस समय न्यायाधीशों के दो पद खाली हैं। उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 337 पद खाली हैं। कानून मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि छह जनवरी को सरकार ने प्रधान न्यायाधीश को मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर (न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया) को अंतिम रूप देने के लिए लिखा था। उसमें हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट स्तर पर नामों का पैनल तैयार करने के लिए खोजबीन सह मूल्यांकन समिति बनाने का प्रस्ताव दिया था। इसमें सरकार का भी एक प्रतिनिधि शामिल करने की बात कही गई थी। अभी इस पर सरकार को कोई जवाब नहीं मिला है।

    Supreme Court ने कॉलेजियम की बैठक का ब्यौरा मांगने वाली याचिका खारिज की, कहा- यह RTI के दायरे में नहीं

    न्यायपालिका में आरक्षण लागू नहीं

    कानून मंत्री ने द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा के सवाल के जवाब में बताया कि न्यायपालिका में आरक्षण लागू नहीं है, लेकिन कॉलेजियम से कहा गया है कि वह नियुक्ति के लिए नामों की संस्तुति करते समय उन वर्गों का ध्यान रखे, जिनका प्रतिनिधित्व नहीं है। इनमें महिलाएं, पिछड़ा वर्ग व अन्य भी शामिल हों।

    सुप्रीम कोर्ट में 69 हजार केस लंबित

    रिजिजू ने बताया कि 25 उच्च न्यायालयों में कुल 59,87,477 केस लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट में 69,511 मुकदमे लंबित हैं। सबसे ज्यादा 10.30 लाख मुकदमे इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित हैं, जो कि देश का सबसे बड़ा हाई कोर्ट है। सिक्किम हाई कोर्ट में सबसे कम 171 केस लंबित हैं।

    Supreme Court Collegium: जबतक नई व्यवस्था खड़ी नहीं होगी, जजों की नियुक्तियों पर सवाल उठता रहेगा- किरन रिजिजू