Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में भर गई जजों की सारी रिक्तियां, सोमवार को शपथ लेंगे दो न्यायाधीश

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 10:24 PM (IST)

    कानून मंत्री किरन रिजिजू ने न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया। दरअसल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूर कर लिया है। ऐसे में सोमवार को दो न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट में भर गई जजों की सारी रिक्तियां, सोमवार को शपथ लेंगे दो न्यायाधीश

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की सभी रिक्तियां खत्म हो गई हैं और सोमवार से सुप्रीम कोर्ट 34 न्यायाधीशों की पूर्ण क्षमता से काम करेगा। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश मंजूर करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना शुक्रवार को जारी हुईं। दोनों न्यायाधीश सोमवार को सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की रिक्तियां खत्म हो जाएंगी और सुप्रीम कोर्ट 34 न्यायाधीशों की पूर्व क्षमता से काम करेगा।

    कानून मंत्री ने साझा की जानकारियां

    कानून मंत्री किरन रिजिजू ने दोनों न्यायाधीशों की सुप्रीम कोर्ट में प्रोन्नति की जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। दोनों न्यायाधीशों की सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश पद पर नियुक्ति की जारी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 124 (2) की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। उनकी नियुक्ति पद ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।

    कॉलेजियम की ओर से दोहराई गईं 10 सिफारिशें सरकार ने लौटाईं, कानून मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

    पिछले सप्ताह 5 न्यायाधीशों की हुई थी नियुक्ति

    इससे पहले पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई थी। इस तरह अब सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की सभी रिक्तियां खत्म हो गई हैं। लेकिन इसी वर्ष मई से जुलाई के बीच सुप्रीम कोर्ट के छह न्यायाधीश सेवानिवृत होंगे।

    कॉलेजियम ने की जस्टिस के. विनोद चंद्रन को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश

    Supreme Court: दाऊदी बोहरा समुदाय में बहिष्कार की प्रथा के खिलाफ याचिका पर अब 9 जजों की बेंच करेगी सुनवाई