गुजरात HC का बड़ा फैसला: अब वक्फ बोर्ड को भरनी होगी कोर्ट फीस, डिप्टी CM हर्ष सांघवी ने बताया ऐतिहासिक
गुजरात उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि वक्फ बोर्ड को अब कोर्ट फीस भरनी होगी। डिप्टी सीएम हर्ष सांघवी ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया है। ...और पढ़ें

गुजरात हाई कोर्ट
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात वक्फ बोर्ड को अब हाई कोर्ट में कोर्ट फीस की माफी नहीं मिलेगी। हिंदू ट्रस्ट व संस्थाओं की तरह मस्जिद, दरगाह व वक्फ को न्यायालयों में कोर्ट फीस भरनी पड़ेगी।
उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने हाई कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कानून के समक्ष सब समान हैं। राज्य सरकार के वक्फ ट्रिब्यूनल ने वक्फ संपत्तियों की सुनवाई करते हुए वक्फ बोर्ड को कोर्ट फीस भरने का आदेश दिया था। इस निर्णय को वक्फ बोर्ड ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
अभी तक नहीं वक्फ को नहीं भरनी पड़ती थी फीस
सरकारी वकील ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य सभी नागरिक व संस्थाओं को समान बनाना है। अभी तक हिंदू मंदिरों व संस्थाओं को कोर्ट फीस भरनी होती थी लेकिन कानून के चलते वक्फ को किसी तरह की कोर्ट फीस नहीं भरनी पड़ती थी।
वक्फ को भी भरनी होगी अन्य धर्म की संस्थाओं की तरह फीस
राज्य सरकार का कहना था कि किसी भी संस्था व ट्रस्ट को विशेष छूट नहीं दी जानी चाहिए। वक्फ बोर्ड की करीब डेढ़ सौ संपत्तियों के मामलों की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि कोर्ट फीस से माफी नहीं दी जा सकती। अन्य धर्म की संस्थाओं व ट्रस्ट की तरह अब वक्फ को भी कोर्ट फीस भरनी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।