Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद में सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, गुजरात पुलिस में हड़कंप

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 12:15 PM (IST)

    गुजरात के अहमदाबाद में सात स्कूलों और कलोल के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और बम स्क्वॉड की टीम ने जांच श ...और पढ़ें

    Hero Image

    अहमदाबाद में सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (प्रतीकात्मक फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कलोल में भी एक स्कूल को उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकियों के मिलने के साथ ही पुलिस प्रशासन और बम स्क्वॉड की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद में जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उनमें जेबर स्कूल, जायडस स्कूल, महाराजा अग्रसेन स्कूल, सीबीएसई डिवाइन चाइल्ड स्कूल, निर्माण स्कूल, जेम्स एंड जेनेसिस और डीएवी इंटरनेशनल स्कूल का नाम शामिल है। कलोल के आविष्कार स्कूल को भी धमकी भरा मेल आया है।

    स्कूलों को भेजा गया धमकी भरा ई-मेल

    अहमदाबाद में इन स्कूलों को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी सभी स्कूलों को ई-मेल के जरिए दी गई। स्कूलों के पास जैसे ही ये ई-मेल आया, इसके बाद से ही पुलिस कंट्रोल रूम अलर्ट पर है। पुलिस प्रशासन ने इस धमकी को गंभीर रूप से लिया और स्कूल में मौजूद सभी बच्चों को तुरंत ही बाहर निकाला।

    अहमदाबाद पुलिस और बम स्क्वॉड के साथ ही डॉग स्क्वॉड और एसओजी टीम भी जांच में जुट गई हैं। साइबर क्राइम की टीम ने भी इस धमकी वाले मेल को जांचना शुरू कर दिया है। फायर ब्रिगेड की टीम भी स्कूलों के पास पहुंच गई हैं।

    वेजलपुर में स्थित जायडस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के साथ ही पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और एंबुलेंस की गाड़ी स्कूल के पास तैनात है। फायर डिपार्टमेंट के चार वाहन और चार रेस्क्यू वेन मौके पर मौजूद हैं। स्कूल के सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और बच्चों को स्कूल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। स्कूल के 50 मीटर के दायरे में पब्लिक मूवमेंट बंद कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- गुजरात: अमरेली में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलटी, तीन लोगों की मौत

    यह भी पढ़ें- क्या होता है रोलिंग पेपर और स्मोकिंग कोन? जिसपर गुजरात सरकार ने लगाया बैन, नशाखोरी के खिलाफ हुआ एक्शन