Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी जमीन पर बनी दरगाह वक्फ संपत्ति नहीं, गुजरात हाईकोर्ट ने दिया अहम आदेश

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 11:14 PM (IST)

    राजकोट में एक गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी करीब 100 साल पुरानी दरगाह को हाईकोर्ट ने वक्फ संपत्ति मानने से इनकार कर दिया है। गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के हाइवे के विकास के लिए दरगाह को हटाने के आदेश को वैध बताया है। याचिकाकर्ता दरगाह की जमीन का वैध मालिकाना हक साबित करने में विफल रहे हैं।

    Hero Image
    सरकारी जमीन पर बनी दरगाह वक्फ संपत्ति नहीं: HC (फाइल फोटो)

    जेएनएन, अहमदाबाद। राजकोट के एक गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी करीब सौ वर्ष पुरानी दरगाह को वक्फ संपत्ति मानने से इनकार करते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के हाइवे के विकास के लिए दरगाह को हटाने के आदेश को वैध बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ट्रस्ट एक पंजीकृत वक्फ होने के बावजूद इस स्थल का वैध मालिकाना हक साबित करने में विफल रहा है। कोर्ट ने कहा कि सरकारी जमीन पर बनी दरगाह वक्फ संपत्ति नहीं हो सकती है। राजकोट के आनंदपरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर सूफी संत हजरत जलाल शाह पीर की दरगाह है।

    जानिए क्या है मामला?

    कटारिया उस्मानगनी हाजीभाई ट्रस्ट ने गुजरात हाई कोर्ट ने एक याचिका दायर कर राज्य सरकार की ओर से दरगाह को तोड़े जाने के आदेश को चुनौती दी थी। जस्टिस अनिरुद्ध पी मायी ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता ट्रस्ट को बताया कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के तहत वैध तरीके से जमीन का अधिग्रहण किया है।

    सरकारी जमीन के तौर पर है रजिस्टर्ड

    राजस्व रिकार्ड में यह सरकारी जमीन के रूप में दर्ज है। राजमार्ग के विकास के लिए सरकार ने दरगाह को तोड़ने का आदेश दिया है, जो पूरी तरह नियमानुसार है। ट्रस्ट का दावा था कि यह दरगाह करीब सौ वर्ष पुरानी है तथा यह वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज है। जर्जर होने के कारण ट्रस्ट इस दरगाह का पुनर्निर्माण कराना चाहता था, जिसे कोर्ट ने अवैध बताते हुए उनका दावा खारिज कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Video: गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, विमान के उड़ गए परखच्चे

    यह भी पढ़ें: Gujarat: जामनगर में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत; दूसरे की हालत गंभीर