Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: जामनगर में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत; दूसरे की हालत गंभीर

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 08:44 AM (IST)

    गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। आईएएफ ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बता दें जामनगर शहर से 12 किलोमीटर दूर सुरवदा गांव के पास ये घटना घटी है जिसके बाद दूर-दूर तक विमान के टुकड़े मिले हैं।

    Hero Image
    जामनगर में हुआ फाइटर जेट हादसा (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजराज के जामनगर में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का फाइटर जेट जगुआर एक बड़े हादसे का शिकार हो गया और इस घटना में एक पायलट की मौत हो गई। जबकि दूसरे पायलट को बचा लिया गया है। जामनगर के एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक की मौत, दूसरा घायल

    जामनगर के एसपी प्रेमसुख डेलू ने बताया कि विमान में दो पायलट थे। जब हादसा हुआ तो एक पायलट विमान से बाहर निकल गया था, जबकि दूसरे पायलट की मौत हो गई। घायल पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    भारतीय वायुसेना (IAF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर एक बयान जारी किया है। आईएएफ ने लिखा, "पायलटों को विमान में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने विमान को आबाद वाले क्षेत्र से बाहर निकालना शुरू कर दिया था।"

    आग के गोले में बदला विमान

    पायलट की मौत की खबर को साझा करते हुए भारतीय वायुसेना ने लिखा, "आईएएफ को पायलट की मौत का गहरा अफसोस है और शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का ऑर्डर दिया गया है।"

    घटना जामनगर शहर से 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के पास घटी थी। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिस देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी खेत में आग लग गई है। दुर्घटनाग्रस्त फाइटर जेट का कॉकपिट और उसका पिछला हिस्सा अलग-अलग जगहों पर पड़ा हुआ है और दोनों में आग लगी हुई है।

    अंबाला में भी जगुआर विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

    बता दें, पिछले महीने हरियाणा के अंबाला में एक जगुआर विमान ट्रेनिंग के वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस घटना को लेकर आईएएफ ने बताया था कि पायलट ने विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाकर खुद को इजेक्ट कर लिया था।

    Video: गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, विमान के उड़ गए परखच्चे