Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bundesliga: लेवरकुसेन की बुंडेसलीगा में पहली जीत, फ्रैंकफर्ट को 3-1 से हराया

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:24 PM (IST)

    एलेजांद्रो ग्रिमाल्डो के दो गोलों की बदौलत बायर लेवरकुसेन ने शुक्रवार को शानदार फॉर्म में चल रहे फ्रैंकफर्ट को 3-1 से हराकर बुंडेसलीगा में अपनी पहली जीत दर्ज की। क्लब के कोच कैस्पर हजुलमंड के कार्यकाल की भी यह विजयी शुरुआत रही। इससे पहले लेवरकुसेन के कोच एरिक टेन हैग को सीजन के केवल दो मैचों में ही बर्खास्त कर दिया गया था।

    Hero Image
    Bundesliga: लेवरकुसेन की बुंडेसलीगा में पहली जीत, फ्रैंकफर्ट को 3-1 से हराया

    लेवरकुसेन, डिजिटल डेस्क। एलेजांद्रो ग्रिमाल्डो के दो गोलों की बदौलत बायर लेवरकुसेन ने शुक्रवार को शानदार फॉर्म में चल रहे फ्रैंकफर्ट को 3-1 से हराकर बुंडेसलीगा में अपनी पहली जीत दर्ज की। क्लब के कोच कैस्पर हजुलमंड के कार्यकाल की भी यह विजयी शुरुआत रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले लेवरकुसेन के कोच एरिक टेन हैग को सीजन के केवल दो मैचों में ही बर्खास्त कर दिया गया था। यह मनोबल बढ़ाने वाली जीत तब मिली जब कप्तान राबर्ट एंड्रिच के आउट होने के बाद लेवरकुसेन ने आखिरी आधे घंटे में 10 खिलाड़ियों के साथ खेला।

    उनके साथी एजेकिएल फर्नांडीज को भी अतिरिक्त समय में मैदान से बाहर भेज दिया गया। ऐसे में ग्रिमाल्डो ने पहले हाफ में केवल 10 मिनट शेष रहते फ्री किक लगाई। फ्रैंकफर्ट के कप्तान राबर्ट कोच द्वारा नाथन टेला को गिराए जाने के बाद पैट्रिक शिक की पेनल्टी ने हाफटाइम से पहले स्कोर 2-0 कर दिया। वहीं फ्रैंकफर्ट के कैन उजुन ने दूसरे हाफ की शुरुआत में स्कोर 2-1 कर घरेलू दर्शकों के उत्साह को कम करने की कोशिश की, लेकिन ग्रिमाल्डो ने स्टापेज टाइम में एक और शानदार फ्री किक लगाकर जीत पक्की कर दी। 

    यह भी पढ़ें- खेल स्पर्धा में हिस्सा लेने का मौका, शुरू हुआ ऑनलाइन पंजीकरण, इस दिन होगा ट्रायल

    यह भी पढ़ें- तीसरे स्थान के लिए ओमान से भिड़ेगा भारत, सीएएफए नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ में बनाई जगह