Bundesliga: लेवरकुसेन की बुंडेसलीगा में पहली जीत, फ्रैंकफर्ट को 3-1 से हराया
एलेजांद्रो ग्रिमाल्डो के दो गोलों की बदौलत बायर लेवरकुसेन ने शुक्रवार को शानदार फॉर्म में चल रहे फ्रैंकफर्ट को 3-1 से हराकर बुंडेसलीगा में अपनी पहली जीत दर्ज की। क्लब के कोच कैस्पर हजुलमंड के कार्यकाल की भी यह विजयी शुरुआत रही। इससे पहले लेवरकुसेन के कोच एरिक टेन हैग को सीजन के केवल दो मैचों में ही बर्खास्त कर दिया गया था।

लेवरकुसेन, डिजिटल डेस्क। एलेजांद्रो ग्रिमाल्डो के दो गोलों की बदौलत बायर लेवरकुसेन ने शुक्रवार को शानदार फॉर्म में चल रहे फ्रैंकफर्ट को 3-1 से हराकर बुंडेसलीगा में अपनी पहली जीत दर्ज की। क्लब के कोच कैस्पर हजुलमंड के कार्यकाल की भी यह विजयी शुरुआत रही।
इससे पहले लेवरकुसेन के कोच एरिक टेन हैग को सीजन के केवल दो मैचों में ही बर्खास्त कर दिया गया था। यह मनोबल बढ़ाने वाली जीत तब मिली जब कप्तान राबर्ट एंड्रिच के आउट होने के बाद लेवरकुसेन ने आखिरी आधे घंटे में 10 खिलाड़ियों के साथ खेला।
उनके साथी एजेकिएल फर्नांडीज को भी अतिरिक्त समय में मैदान से बाहर भेज दिया गया। ऐसे में ग्रिमाल्डो ने पहले हाफ में केवल 10 मिनट शेष रहते फ्री किक लगाई। फ्रैंकफर्ट के कप्तान राबर्ट कोच द्वारा नाथन टेला को गिराए जाने के बाद पैट्रिक शिक की पेनल्टी ने हाफटाइम से पहले स्कोर 2-0 कर दिया। वहीं फ्रैंकफर्ट के कैन उजुन ने दूसरे हाफ की शुरुआत में स्कोर 2-1 कर घरेलू दर्शकों के उत्साह को कम करने की कोशिश की, लेकिन ग्रिमाल्डो ने स्टापेज टाइम में एक और शानदार फ्री किक लगाकर जीत पक्की कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।