खेल स्पर्धा में हिस्सा लेने का मौका, शुरू हुआ ऑनलाइन पंजीकरण, इस दिन होगा ट्रायल
गोंडा में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए ब्लॉक स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा होगी जिसके विजेता सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेंगे। खेलों में एथलेटिक्स कुश्ती वालीबाल फुटबॉल आदि शामिल हैं। पंजीकरण शुरू हो गया है। कबड्डी और फुटबॉल के लिए ट्रायल 19 सितंबर से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हो गया है।

संवाद सूत्र, गोंडा। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच देकर निखारने के लिए अब ब्लाक स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा, इसमें विजेता खिलाड़ी को सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग का मौका मिलेगा। सांसद खेल स्पर्धा में विजेता खिलाड़ी जोन स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
सांसद व विधायक खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूड़ो एवं बैडमिंटन को शामिल किया गया है।
खेल स्पर्धा का आयोजन कराने के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी युवा कल्याण विभाग को सौंपी गई हैं।
विधायक खेल स्पर्धा के लिए पंजीकरण शुरू
जिला युवा कल्याण अधिकारी राजितराम ने बताया कि विधायक खेल स्पर्धा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। युवा साथी पोर्टल पर इच्छुक खिलाड़ी आनलाइन आवेदन करें।
खेल स्पर्धा के लिए आठ विधाएं चयनित की गई हैं। खिलाड़ियों का पंजीकरण कराने के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।
19 को होगा ट्रायल
राज्य स्तरीय सब जूनियर व जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हो गया है। उप क्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर ने बताया कि सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मंडल स्तर 19 सितंबर, बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर पर 19 सितंबर व मंडल स्तर 20 सितंबर, जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर 16 सितंबर व मंडल स्तरीय ट्रायल 17 सितंबर को होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।