तीसरे स्थान के लिए ओमान से भिड़ेगा भारत, सीएएफए नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ में बनाई जगह
पहली बार सीएएफए नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग ले रहा भारत प्ले-ऑफ में पहुंच गया है। अब सोमवार को टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के मैच में भारत का मुकाबला ओमान से होगा। टूर्नामेंट में ओमान और भारत दोनों अपने-अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे जिससे इन दोनों के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला तय हुआ।

हिसोर, प्रेट्र। पहली बार सीएएफए नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग ले रहा भारत प्ले-ऑफ में पहुंच गया है। अब सोमवार को टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के मैच में भारत का मुकाबला ओमान से होगा। इस मुकाबले में भारत को जीत की उम्मीद है पर इससे पहले टीम को अपनी आक्रमण संबंधी कमजोरियों को दूर करना होगा।
टूर्नामेंट में ओमान और भारत दोनों अपने-अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे, जिससे इन दोनों के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला तय हुआ। वहीं, उज्बेकिस्तान और ईरान ग्रुप ए और बी में शीर्ष पर रहने के बाद सोमवार को ही ताशकंद में फाइनल में खेलेंगे।
आठ टीमों के इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान कर रहे हैं। ग्रुप बी में भारत ने सह-मेजबान ताजिकिस्तान को 2-1 से हराया था, हालांकि इससे पहले वह मजबूत ईरान से 0-3 से हार गया था और अफगानिस्तान के साथ 0-0 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।