Ziddi Girl OTT Release: लड़कियों के जोश और जुनून की नई क्रांति, ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'जिद्दी गर्ल'?
क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर से हटके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक सीरीज आने वाली है जिसमें लड़कियों के जुनून को दिखाया जाएगा। इस सीरीज का नाम जिद्दी गर्ल्स (Ziddi Girls) है। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर आउट हुआ। आलिया भट्ट और अनिल कपूर ने भी सीरीज के ट्रेलर पर रिएक्शन दिया था। जानिए यह वेब सीरीज कब और कहां स्ट्रीम होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से ओवर द टॉप यानी OTT का ट्रेंड बढ़ा है, तब से एक से बढ़कर एक वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई हैं। कुछ एंटरटेनमेंट देती हैं तो कुछ प्रेरणा। अगर आप क्राइम, रोमांस और हॉरर से थककर एक टीन ड्रामा देखने का मूड बना रहे हैं तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज जिद्दी गर्ल्स (Ziddi Girls) रिलीज होने वाली है, जिसमें पांच लड़कियों की कहानी दिखाई जाएगी।
जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर कल यानी 17 फरवरी को रिलीज किया गया। यह ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। नॉन-स्टार सीरीज होने के बावजूद लोगों को चंद मिनटों का ये वीडियो पसंद आया। यहां तक कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अनिल कपूर ने भी अतिया तारा नायक (Atiya Tara Nayak) को उनकी डेब्यू वेब सीरीज के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
क्या है जिद्दी गर्ल्स की कहानी?
जिद्दी गर्ल्स वेब सीरीज की कहानी कुछ लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है जो दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ती हैं। ये लड़कियां अपने सपनों को पूरा करने और अपनी पहचान बनाने के लिए दृढ़ हैं। सीरीज के ट्रेलर में लड़कियों के बीच गहरी दोस्ती और उनके मजबूत बंधन को दिखाया गया है। वे एक-दूसरे का समर्थन करती हैं और हर मुश्किल परिस्थिति में साथ देती हैं।
जिद्दी गर्ल्स की स्टार कास्ट
- नंदिता दास (Nandita Das)
- रेवती (Revathy)
- अतिया तारा नायक (Atiya Tara Nayak)
- उमंग भदाना (Umang Bhadana)
- जैना अली (Zaina Ali)
- दिया दामिनी (Deeya Damini)
- अनुप्रिया करौली (Anupriya Caroli)
जिद्दी गर्ल्स वेब सीरीज का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है, जबकि इसका लेखन वसंत नाथ और नेहा वीणा शर्मा ने किया है।
यह भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: ओटीटी पर उठेगा मनोरंजन का तूफान! इस वीक रिलीज होंगी ये धांसू नई मूवीज और सीरीज
कब रिलीज होगी जिद्दी गर्ल्स?
जिद्दी गर्ल्स 8 एपिसोड वाली एक टीन ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें कॉलेज के नियमों के खिलाफ आवाज उठाती लड़कियों की कहानी दिखाई जाएगी। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की ओरिजिनल सीरीज है, जो 27 फरवरी से स्ट्रीम होगी।
सीरीज के लिए एक्साइटेड हुए फैंस
जैसे ही सीरीज का ट्रेलर जारी हुआ, फैंस अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करने में पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने कहा, "हम यहां हैं और इसके लिए बहुत जिद्दी हैं।" एक ने कहा, "ओह माय गॉड, गॉर्जियस। बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।" एक यूजर ने कहा, "इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं।" कई और फैंस भी इस सीरीज के लिए अपनी उत्सुकता बयां कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।