Ziddi Girls OTT: ओटीटी पर इस दिन छाएंगी 'जिद्दी गर्ल्स', नंदिता दास की सीरीज में क्या होगा खास?
ओटीटी लवर्स के लिए फरवरी के अंतिम दिन भी शानदार साबित होंगे। नंदिता दास की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिद्दी गर्ल्स ओटीटी (Ziddi Girls OTT) पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं कि ये सीरीज किस कहानी को दिखाती है और इसमें क्या खास देखने को मिलेगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी महीने के अंतिम दिन भी ओटीटी लवर्स के लिए खास साबित हो सकते हैं। फिल्मों से लेकर कई शानदार सीरीज दस्तक देंगी। इनमें से ही एक जिद्दी गर्ल्स भी है, पांच जेन जेड कॉलेज की लड़कियों की कहानी को दिखाती है। इस वेब सीरीज की रिलीज डेट से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं कि इसका लुत्फ घर बैठे कब उठाया जा सकता है।
जिद्दी गर्ल्स में दिल्ली के एक कॉलेज की लड़कियों की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। इस सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है। अब मेकर्स ने इसकी स्ट्रीमिंग डेट का खुलासा कर दिया है और यह इस महीने में ही रिलीज होगी।
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जिद्दी गर्ल्स?
जिद्दी गर्ल्स को ओटीटी (Ziddi Girls OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इसके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट की घोषणा की गई है। अमेजन प्राइम की ओर से शेयर किए गए पोस्टर के साथ लिखा गया कि 'मटिल्डा हाउस में आपका स्वागत है, जहां नियम और बगावत एक ही छत के नीचे पनपते हैं।'
ये भी पढ़ें- Captain America 4 Review: भारत के प्रधानमंत्री को MCU में दी गई खास जगह, एक बात से निराश हो सकते हैं फैंस
सीरीज के प्रीमियर के बारे में बता दें कि इसे 27 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज (Ziddi Girls OTT Release Date) किया जाएगा। इसमें कुल आठ एपिसोड होंगे। यह मूल रूप से हिंदी ओरिजिनल सीरीज है, जो भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगी।
View this post on Instagram
जिद्दी गर्ल्स सीरीज की कहानी
यह एक कॉलेज ड्रामा सीरीज है, जो जिद्दी स्वभाव की लड़कियों की कहानी को बयां करती है। ये सीरीज उम्र भर की दोस्ती और जिंदगी की परेशानियों को दिखाती है। यह सीरीज कॉमेडी के साथ ही दिखाती है कि कैसे जेन जेड की यह नई पीढ़ी दिल्ली के एक पॉपुलर कॉलेज में कदम रखती है, जहां उन्हें अनिश्चितता और साहस का अहसास होता है।
सीरीज में इन लड़कियों के प्रेम, दिल टूटने, बगावत और आत्म-विकास की जर्नी को बखूबी से दिखाया गया है, जो समाज के अलग पहलू को दिखाने का काम कर रही है। इस सीरीज का पूरा फोकस दोस्ती और समर्थन की भावना पर है, जो यह दर्शाती है कि कैसे दोस्ती की ताकत इन लड़कियों को उनके सपनों को हासिल करने और जिंदगी के उतार-चढ़ाव से उबरने में मदद करती है।
Photo Credit- Instagram
जिद्दी गर्ल्स की कास्ट
इस सीरीज की खास बात है कि इसमें नए चेहरों के साथ कुछ अनुभवी कलाकार भी है। इसमें अतीया तारा नायक, उमंग भदाना, जैना अली, दीया दमिनी, और अनुप्रिया कारोली शामिल हैं। इसके अलावा सीरीज में सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती जैसे मशहूर कलाकार भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।