Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ziddi Girls OTT: ओटीटी पर इस दिन छाएंगी 'जिद्दी गर्ल्स', नंदिता दास की सीरीज में क्या होगा खास?

    ओटीटी लवर्स के लिए फरवरी के अंतिम दिन भी शानदार साबित होंगे। नंदिता दास की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिद्दी गर्ल्स ओटीटी (Ziddi Girls OTT) पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं कि ये सीरीज किस कहानी को दिखाती है और इसमें क्या खास देखने को मिलेगा।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 15 Feb 2025 08:37 PM (IST)
    Hero Image
    जिद्दी गर्ल्स वेब सीरीज ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी महीने के अंतिम दिन भी ओटीटी लवर्स के लिए खास साबित हो सकते हैं। फिल्मों से लेकर कई शानदार सीरीज दस्तक देंगी। इनमें से ही एक जिद्दी गर्ल्स भी है, पांच जेन जेड कॉलेज की लड़कियों की कहानी को दिखाती है। इस वेब सीरीज की रिलीज डेट से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं कि इसका लुत्फ घर बैठे कब उठाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिद्दी गर्ल्स में दिल्ली के एक कॉलेज की लड़कियों की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। इस सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है। अब मेकर्स ने इसकी स्ट्रीमिंग डेट का खुलासा कर दिया है और यह इस महीने में ही रिलीज होगी।

    किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जिद्दी गर्ल्स?

    जिद्दी गर्ल्स को ओटीटी (Ziddi Girls OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इसके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट की घोषणा की गई है। अमेजन प्राइम की ओर से शेयर किए गए पोस्टर के साथ लिखा गया कि 'मटिल्डा हाउस में आपका स्वागत है, जहां नियम और बगावत एक ही छत के नीचे पनपते हैं।'

    ये भी पढ़ें- Captain America 4 Review: भारत के प्रधानमंत्री को MCU में दी गई खास जगह, एक बात से निराश हो सकते हैं फैंस

    सीरीज के प्रीमियर के बारे में बता दें कि इसे 27 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज (Ziddi Girls OTT Release Date) किया जाएगा। इसमें कुल आठ एपिसोड होंगे। यह मूल रूप से हिंदी ओरिजिनल सीरीज है, जो भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    जिद्दी गर्ल्स सीरीज की कहानी

    यह एक कॉलेज ड्रामा सीरीज है, जो जिद्दी स्वभाव की लड़कियों की कहानी को बयां करती है। ये सीरीज उम्र भर की दोस्ती और जिंदगी की परेशानियों को दिखाती है। यह सीरीज कॉमेडी के साथ ही दिखाती है कि कैसे जेन जेड की यह नई पीढ़ी दिल्ली के एक पॉपुलर कॉलेज में कदम रखती है, जहां उन्हें अनिश्चितता और साहस का अहसास होता है।

    सीरीज में इन लड़कियों के प्रेम, दिल टूटने, बगावत और आत्म-विकास की जर्नी को बखूबी से दिखाया गया है, जो समाज के अलग पहलू को दिखाने का काम कर रही है। इस सीरीज का पूरा फोकस दोस्ती और समर्थन की भावना पर है, जो यह दर्शाती है कि कैसे दोस्ती की ताकत इन लड़कियों को उनके सपनों को हासिल करने और जिंदगी के उतार-चढ़ाव से उबरने में मदद करती है।

    Photo Credit- Instagram

    जिद्दी गर्ल्स की कास्ट

    इस सीरीज की खास बात है कि इसमें नए चेहरों के साथ कुछ अनुभवी कलाकार भी है। इसमें अतीया तारा नायक, उमंग भदाना, जैना अली, दीया दमिनी, और अनुप्रिया कारोली शामिल हैं। इसके अलावा सीरीज में सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती जैसे मशहूर कलाकार भी नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- Rekhachithram OTT Release: मर्डर की काली दुनिया अब ओटीटी पर करेगी राज! इस प्लेटफॉर्म ने ली स्ट्रीमिंग की जिम्मेदारी