Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rekhachithram OTT Release: मर्डर की काली दुनिया अब ओटीटी पर करेगी राज! इस प्लेटफॉर्म ने ली स्ट्रीमिंग की जिम्मेदारी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Fri, 14 Feb 2025 10:38 PM (IST)

    साल 2025 की शुरुआत से कई फिल्में रिलीज हुई थीं। कई फिल्में ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया तो वहीं कई फिल्मों के आने की खबर भी नहीं लगी। मगर इन्हीं फिल्मों के बीच मलयालम मूवी रेखाचित्रम ने रिलीज होने के साथ तहलका मचा दिया। फिल्म ने अपनी कहानी और दमदार एक्टिंग से ऑडियंस के दिल में खास जगह बनाई और अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। 

    Hero Image
    किस ओटीटी पर रिलीज हो रही 'रेखाचित्रम'? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rekhachithram OTT Release: साउथ सिनेमा में पिछले कुछ साल एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में बनाई जा रही हैं जिनकी कहानी ने आपने पहले सुनी होगी न देखी होगी। फिल्म-मेकर्स हर तरह के जॉनर पर काम कर रहे हैं। 9 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों 'रेखाचित्रम' नाम से एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें अभिनेता आसिफ अली मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पुलिस अफसर विवेक गोपीनाथ का किरदार निभाया था। अगर आपने ये फिल्म अब तक नहीं देखी है तो यही आपके लिए परफेक्ट मौका इसे ओटीटी पर देखने का। कब और कहां से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    इस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म

    फिल्म की कहानी और आसिफ अली की एक्टिंग को देखकर आप एक मिनट के लिए अपनी सीट ने नहीं हिलेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन जोफिन टी. चाको ने किया है और उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म का डायरेक्शन भी काफी कमाल का है जो आखिर तक बांधे रखता है।

    Photo Credit- Instagram

    मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी के अंत में या मार्च के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर रेखाचित्रम को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि दर्शकों को अभी सही डेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

    ये भी पढ़ें- Devaki Nandana Vasudeva OTT Release: 9.3 रेटिंग वाली दमदार मूवी की ओटीटी रिलीज का रास्ता साफ, तुरंत कर लें एड टू लिस्ट

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी एक हत्या की केस में उलझी हुई है जिसे सुलझाने के लिए एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर को बुलाया जाता है। कहानी हत्या की जांच और कातिल की तलाश के साथ आगे बढ़ती है और जो उलझने के साथ कई हैरान करने वाले मोड़ लेती है।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म के अंत तक इस मर्डर मिस्ट्री में दर्शकों की सांसे रोकने वाले भी कई मोड़ आते हैं। लेकिन अंत में दर्शकों को सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं। फिल्म को फैंस ने खूब प्यार दिया है। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर डाली थी।

    फिल्म की कमाई ने किया था हैरान

    कमाई के आंकड़ों को देखें तो 'रेखाचित्रम' मलयालम भाषा में बनी इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म में शुमार हो गई है। केवल 6 करोड़ रुपयों की बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। मूवी ने कुल 55 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन सभी को चौंका दिया था। इतना ही नहीं ये फिल्म 10 गुना कमाई कर मलयालम भाषा की पहली सुपरहिट फिल्म बन गई है। अब देखना है ओटीटी पर रिलीज होकर ये क्या नया कमाल दिखाती है।

    ये भी पढ़ें- Dragon OTT release: सिनेमाघरों से पहले ओटीटी पर 'ड्रैगन' का कब्जा, कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?