Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Devaki Nandana Vasudeva OTT Release: 9.3 रेटिंग वाली दमदार मूवी की ओटीटी रिलीज का रास्ता साफ, तुरंत कर लें एड टू लिस्ट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:47 PM (IST)

    Devaki Nandana Vasudeva साउथ में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई जा रही हैं। एक्शन ड्रामा से लेकर रोमांस तक में साउथ की मूवीज में हर तरह के जॉनर पर काम किया जा रहा है। ऐसी ही एक मैथोलॉजिकल ड्रामा मूवी की ओटीटी रिलीज को लेकर खबर सामने आ रही है। इस फिल्म का नाम है ‘देवकी नंदन वासुदेव’। आइए जानते हैं फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है।

    Hero Image
    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘देवकी नंदन वासुदेव’ (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Devaki Nandana Vasudeva OTT Release: अर्जुन जंडयाला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवकी नंदन वासुदेव’ पिछले साल 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिले थे मगर IMDb ने इस 9.3 की रेटिंग दी थी। फिल्म की कहानी माइथोलॉजी पर आधारित थी। फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स अब इसे ऑनलाइन रिलीज कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

    ‘देवकी नंदन वासुदेव’ को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर जारी की गई है। तेलुगु एक्शन ड्रामा का कलर्स सिनेप्लेक्स हिंदी टीवी चैनल पर भी डेब्यू भी होने वाला है। अगर आप फिल्मों को ऑनलाइन देखना पसंद करते हैं तो आप इसे वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Dragon OTT release: सिनेमाघरों से पहले ओटीटी पर 'ड्रैगन' का कब्जा, कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कंस राजू (देवदत्त नागे), सत्या (मनसा वाराणसी) और कृष्णा (अशोक गल्ला) के इर्द-गिर्द घूमती है। काशी की यात्रा के दौरान, एक शिव ऋषि ने भविष्यवाणी की कि कंस राजू का जीवन उसकी छोटी बहन से पैदा होने वाले तीसरे बच्चे से खतरे में पड़ सकता है। इस बात से नाराज कंस राजू  अपनी बहन के पति को बेरहमी से मरवा देता है। वहीं उसकी बहन प्रेग्नेंट होती है। हत्या के कारण पीड़ित का भाई उस पर पुलिस केस कर देता है जिसके बाद राजू की गिरफ्तारी हो जाती है। उसी दिन, उनकी बहन देवयानी एक बच्ची सत्या (मनसा वाराणसी) को जन्म देती है।

    Photo Credit- Instagram

    भविष्यवाणी से बच पाएगा कंस?

    वहीं दूसरी तरफ कृष्णा (अशोक गल्ला) को एक शादी में सत्या से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। वहां सालों बाद जेल से रिहा के बाद राजू को हमले के दौरान कृष्ण बचा लता है। हालांकि अब उसकी असलियत नहीं पता होती। क्या कंस राजू को सत्या और कृष्ण के प्रेम के बारे में पता चलता है?

    View this post on Instagram

    A post shared by Galla Ashok (@ashokgalla_)

    उसकी बहन ने उससे कौन सा राज छुपाया? सत्या के परिवार के बारे में पूरी सच्चाई जानने के बाद कृष्णा की क्या रिएक्शन होगा? परी मूवी इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढती है। 

    ये भी पढ़ें- Thandel Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई नागा-साई की थंडेल? कमा डाले इतने करोड़