Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thandel Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई नागा-साई की थंडेल? कमा डाले इतने करोड़

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 12:30 PM (IST)

    साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काट रही हैं। पुष्पा 2 के बाद नागा चैतन्य और अजित कुमार की मूवीज का दबदबा देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में नागा और साई पल्लवी की फिल्म थंडेल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। अजित कुमार की विदामुयार्ची को कांटे की टक्कर देते हुए फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त बिजनेस कर लिया है। आइए जानते हैं सोमवार की कमाई। 

    Hero Image
    वीकेंड के बाद भी जारी रहा थंडले की तुफान (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thandel Box Office Collection Day 4: साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की रोमांटिक जोड़ी को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन का समय हो गया है। 11.5 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग के साथ थंडेल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सीट पक्की कर ली थी। इसकी कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि वीकेंड खत्म होने के बाद भी कमाई के आंकड़े आसमान छू रहे हैं। पढ़िए इसकी कलेक्शन रिपोर्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडे को ऐसा रहा फिल्म का हाल

    जहां फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। मंडे के लिहाज से ये आंकड़े काफी बेहतर हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट Bollymoviereviwez की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड नागा चैतन्य की फिल्म ने कुल 7 करोड़ रुपए की बिजनेस कर लिया है। बता दें कि इस फिल्म को 75 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

    थंडेल  कलेक्शन 
    पहला दिन  11.5 करोड़
    दूसरा दिन  12.1 करोड़
    तीसरा दिन  12.75 करोड़
    चौथा दिन 4.75 करोड़

    Photo Credit- Youtube

    ये भी पढ़ें- Thandel OTT Release: 'थंडेल' का ओटीटी पर होगा कब्जा, इस प्लेटफॉर्म के हिस्से आई स्ट्रीमिंग की जिम्मेदारी

    अल्लू अर्जुन से है थंडेल का खास कनेक्शन

    आप में से कई लोग नहीं जानते होंगे मगर थंडेल फिल्म का पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन से स्पेशल कनेक्शन है। दरअसल चंदू मोंदेती के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने किया है। ग्रेड आंद्रा की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पाकिस्तान के एक जेलर को अल्लू का ऑटोग्राफ लेने की इच्छा थी।

    Photo Credit- Youtube

    इसी कारण फिल्म को बनाने के बारे में सोचा गया। एक्शन ड्रामा फिल्म साल 2018 की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले जाते हैं जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था।

    ऑनलाइन लीक हो गई थी फिल्म

    थंडेल की रिलीज के बाद खबर आई थी की फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। हालांकि अभी तक इसका असर कमाई में पड़ता नजर नहीं आ रहा है। इससे पहले राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर भी ऑनलाइन लीक हो गई थी और। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका बुरा असर पड़ा था। पुष्पा 2, अमरन और अन्य साउथ फिल्मों को लगातार ऑनलाइन लीक किया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स की चिंता काफी बढ़ गई है। खबरें आ रही हैं कि इस पर जल्द ही कड़ा एक्शन लिया जाने वाला है। 

    ये भी पढ़ें- Thandel Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर नागा-साई की जोड़ी ने पलट दिया खेल, तीसरे दिन नोटों से भरे हाथ