Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपनों का चकाजाम कर देगी Dupahiya, पंचायत के फुलेरा गांव से क्या आगे निकल पाएगी धड़कपुर की कहानी?

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 11:28 PM (IST)

    ओटीटी पर इन दिनों गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। इसका बेहतरीन उदाहरण पंचायत सीरीज को माना जा सकता है। हालांकि अब इस सीरीज को टक्कर देने के लिए प्राइम वीडियो पर एक मजेदार सीरीज दुपहिया (Dupahiya Web Series) आने वाली है। आइए इसकी कहानी और रिलीज डेट की जानकारी जान लेते हैं।

    Hero Image
    दुपहिया क्या दे पाएगी पंचायत सीरीज को टक्कर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच कुछ सीरीज की चर्चा हमेशा चलती है। इसमें पंचायत का नाम भी जरूर लिया जाता है। इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और लोग बेसब्री से इसके अपकमिंग पार्ट का इंतजार करते हैं। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और फैसल मलिक स्टारर पंचायत में गांव की कहानी को दिखाया गया, जिसने दर्शकों का दिल जीतने का काम किया। अब प्राइम वीडियो पर ऐसी ही एक और ग्रामीण परिवेश को दिखाने वाली सीरीज आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत को टक्कर देने आई गांव पर आधारित सीरीज

    अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में दुपहिया वेब सीरीज (Dupahiya Series) की घोषणा की है। छोटे गांव की एक अनूठी कहानी को इस सीरीज के तहत दिखाया जाएगा। इस सीरीज में अभिनेता गजराज राव और रेणुका शहाणे जैसे स्टार्स दर्शकों को हंसाने का काम करेंगे। खास बात है कि यह सीरीज पंचायत को टक्कर देने का काम करती नजर आएगी।

    क्या होगी दुपहिया की कहानी?

    जिस तरह पंचायत की कहानी फुलेरा गांव पर आधारित है। ठीक उसी तरह दुपहिया एक काल्पनिक गांव धड़कपुर की कहानी को दिखाएगी। इसके अनाउंसमेंट वीडियो से कहानी का अंदाजा भी लग गया है। धड़कपुर नामक गांव में अपराध मुक्त होने के 25 साल का जश्न मनाया जा रहा होता है, लेकिन बड़ी समस्या आती है जब एक मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है। इसके बाद पूरा गांंव मिलकर दुपहिया वाहन को खोजने के लिए निकल पड़ता है। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिलता है।

    ये भी पढ़ें- Bold वेब सीरीज के चलते मुश्किल में फंसी Ekta Kapoor, जीतेंद्र की बेटी के खिलाफ कोर्ट ने दिया ये आदेश

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    इस दिन रिलीज होगी सीरीज 

    प्राइम वीडियो ने इस मजेदार सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। इसके नौ एपिसोड आएंगे और इसका प्रीमियर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में 7 मार्च (Dupahiya Release Date) से होगा। प्राइम वीडियो ने इसका पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज भारत के एकमात्र अपराध-मुक्त गांव में पहला अपराध दर्ज हुआ है। सवाल है कि कौन ले गया दुपहिया?'

    Photo Credit- Instagram

    दुपहिया के निर्दशन की जिम्मेदारी सोनम नायर ने निभाई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज की कहानी लोगों को कितनी पसंद आती है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि ये सीरीज पंचायत से टक्कर ले पाएगी या नहीं। खैर, इन तमाम सवालों का जवाब वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद ही मिल पाएगा।

    ये भी पढ़ें- Exclusive: 'बनाएंगे तो ठीक से वरना...' Paatal Lok 3 पर सुदीप शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट