Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raha के सिर पर जादूगर ने रखा असली चूहा, Ranbir Kapoor की बेटी ने किया कुछ ऐसा कि सबका रह गया मुंह खुला

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। पैपराजी के सामने उनके क्यूट रिएक्शन और बातचीत सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आती है। अब हाल ही में नन्ही राहा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके सिर पर जादूगर ने असली चूहा रखा तो बच्चे का रिएक्शन कैसा था।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 17 Feb 2025 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    राहा कपूर का चूहे के साथ वायरल वीडियो/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की दो साल की बेटी राहा सोशल मीडिया यूजर्स की फेवरेट बन चुकी हैं। जब भी राहा कपूर (Raha Kapoor) का कोई वीडियो सामने आता है, तो फैंस उनकी क्यूटनेस पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर रणबीर कपूर अपनी बेटी को कैमरा के सामने लेकर आए थे, तब से ही राहा के सोशल मीडिया पर कई फैन क्लब बन गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई राहा रणबीर कपूर की कॉपी कहता है, तो कोई उनके दादा ऋषि कपूर और परदादा राज कपूर का मिश्रण बताता है। खैर जिस तरह से राहा पैपराजी से अपनी क्यूट सी आवाज में बातचीत करती हैं, वह तो लोगों को बेहद ही पसंद आता है। क्यूटनेस का टैग तो राहा के पास पहले से ही था, लेकिन अब इंटरनेट पर उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर कोई उन्हें 'बहादुर' बता रहा है, तो कोई सच में बहुत ज्यादा हैरान रह गया है। 

    सिर पर रखे चूहे को देखकर राहा ने दिया ऐसा रिएक्शन 

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह की बर्थडे पार्टी का है, जो शनिवार को था। इस वीडियो को रेडिट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में सफेद रंग की फ्रॉक में राहा बेहद ही प्यारी लग रही हैं। वायरल वीडियो में राहा खड़ी हैं और उनके पीछे रेड सूट में एक जादूगर खड़ा हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: Ranbir और Alia की बेटी Raha बन गईं फोटोग्राफर, दो साल की बच्ची के स्किल्स देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

    जादूगर दो लाल डिब्बे उठाता है और उसे राहा के दोनों कानों पर लगाता है, बाद में सबको दिखाता है कि वह खाली है। उसके बाद वह एक डिब्बा टेबल से उठाता है और उसे राहा के सिर पर रख देता है। वह डिब्बे में से असली चूहा निकालता है, जो राहा के सिर पर रखा है।

    Magician pulls a trick on Raha Kapoor at Jeh's birthday party

    byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip

    उसके बाद वह उस चूहे को हाथ में लेकर राहा को दिखाता है, लेकिन रणबीर कपूर की लाडली उसे देखकर डरती नहीं, बल्कि अपनी पानी की बोतल को मुंह में लगाए पूरे स्टाइल से वहां से निकल जाती हैं। 

    राहा के वायरल वीडियो को देख यूजर्स हुए शॉक्ड 

    छोटे बच्चे अक्सर एनिमल देखकर डर जाते हैं, लेकिन राहा ने चूहे को देखकर जिस तरह का रिएक्शन दिया, उसे देखकर यूजर्स उन्हें बहादुर बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "राहा ने जादूगर को मन में बोला, हो गया आपका चलो अब मैं चलती हूं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ये पूरी तरह से ऋषि कपूर की तरह ही है, अनइम्प्रेस और बेपरवाह"। 

    raha kapoor viral video

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "नीतू कपूर ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि जब रणबीर कपूर छोटा था, तो वह  बिल्कुल बेपरवाह था। राहा बिल्कुल अपने पिता पर गई है"। राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था। 

    यह भी पढ़ें: Raha Cute Video: रणबीर-आलिया की लाडली Raha Kapoor ने एयरपोर्ट पर कर दी ऐसी हरकत, दिल हार बैठे फैंस