Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir और Alia की बेटी Raha बन गईं फोटोग्राफर, दो साल की बच्ची के स्किल्स देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

    रणबीर और आलिया की बेटी राहा ने दो साल की उम्र में ही अपना टैलेंट दिखाना शुरू कर दिया है। राहा अपनी मौसी की पर्सनल फोटोग्राफर बन गई हैं और उनकी फोटो ले रही हैं। इंटरनेट पर आलिया की मौसी शाहीन बी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसे राहा ने क्लिक किया है। फैंस इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 05 Feb 2025 03:20 PM (IST)
    Hero Image
    राहा ने क्लिक की मौसी की फोटो (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा दो साल की हो चुकी हैं। बिटिया रानी ने अब धीरे-धीरे अपने स्किल्स भी दिखाने शुरू कर दिए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहा ने खींची मौसी की फोटो

    दरअसल राहा की मासी और आलिया भट्ट की बहन शाहीन बी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसे उनकी भांजी यानी राहा ने क्लिक किया है। शाहीन ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वह खुद भी ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं। कैप्शन में उन्होंने कैमरा इमोजी के साथ लिखा-राहा। 

    यह भी पढ़ें: Paparazzi को देखते ही Ranbir Kapoor के गले से चिपक गईं Raha, मासूम हरकत देख पिघल जाएगा दिल

    फोटो देखकर फैंस को हुआ सरप्राइज

    इस तस्वीर को देखकर लोग राहा के फोटोग्राफी स्किल्स पर कमेंट कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया,"राहा पापा की फोटोग्राफी की राह पर चल रही हैं।" दूसरे ने लिखा, "राहा की फोटोग्राफी की आर्ट शानदार है।" तीसरे ने लिखा,"राहा के पास बेहतरीन फोटोग्राफी स्किल है।" जबकि चौथे ने कमेंट में लिखा,"बढ़िया, कैमरे के पीछे - आर्टिस्ट बनने की राह पर राहा।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb)

    कैसे शुरू हुई थी रणबीर-आलिया की लव स्टोरी

    राहा का जन्म 8 नवंबर, 2022 को रणबीर और आलिया के घर हुआ था। दोनों की लव स्टोरी अयान मुखर्जी की 2022 की हिट फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन से शुरू हुई थी। इस फिल्म में रणबीर ने शिवा और आलिया ने ईशा का रोल निभाया था। इसी के बाद से दोनों ने डेटिंग शुरू की थी और कुछ ही महीने में शादी के बंधन में बंध गए। रणबीर और आलिया ने राहा का चेहरा साल 2023 के क्रिसमस पर मीडिया के सामने रिवील किया था।

    राहा की मौसी शाहीन भट्ट एक लेखिका और मेंटल हेल्थ एड्वोकेट हैं। उनकी पहली किताब आई'व नेवर बीन (अन) हैपियर संस्मरण था जिसे उन्होंने खुद के एक्सपीरियंस से लिखा था। ब्रह्मास्त्र के बाद आलिया और रणबीर की जोड़ी दोबारा से संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Raha Cute Video: रणबीर-आलिया की लाडली Raha Kapoor ने एयरपोर्ट पर कर दी ऐसी हरकत, दिल हार बैठे फैंस