Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paparazzi को देखते ही Ranbir Kapoor के गले से चिपक गईं Raha, मासूम हरकत देख पिघल जाएगा दिल

    राहा कपूर (Raha Kapoor) की कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल होने लगती है। उनकी क्यूट वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में राहा को पापा रणबीर कपूर के साथ स्पॉट किया गया जहां वो कैमरे के फ्लैश से बचने के लिए अपना चेहरा छुपाती नजर आईं। राहा की इस क्यूट हरकत देखकर फैंस उन्हें पापा की प्रिंसेज बुला रहे हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 08 Jan 2025 09:08 PM (IST)
    Hero Image
    रणबीर कपूर के साथ राहा आईं नजर (Phoot: Instagram/ Screegrab)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर इस वक्त इंटरनेट पर सबसे प्यारा बच्चा हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं है। राहा की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। इंटरनेट पर उनकी कोई फोटो या वीडियो लीक होते ही तेजी से वायरल होने लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेकेशन मनाकर लौटी फैमिली

    हाल ही में पूरी फैमिली थाईलैंड से वेकेशन मनाकर लौटी है। जहां उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। अब रणबीर कपूर अपनी लाडली राहा के साथ अयान मुखर्जी के घर आए हुआ थे जहां पैप्स का कैमरा एक बार फिर राहा की तरफ मुड़ गया। ये तस्वीरें हर तरफ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

    यह भी पढ़ें: Raha Cute Video: रणबीर-आलिया की लाडली Raha Kapoor ने एयरपोर्ट पर कर दी ऐसी हरकत, दिल हार बैठे फैंस

    राहा की क्यूट हरकत ने जीता दिल

    तस्वीरों में राहा ने जोर से रणबीर कपूर को पकड़ा हुआ है। क्यूटी पाई एक हाथ रणबीर की गर्दन में डाले हुए उनसे बुरी तरह चिपकी हुई हैं। राहा को देखकर ये कहा जा सकता है कि बेबी गर्ल अभी अपना फेस दिखाने को तैयार नहीं है क्योंकि उन्होंने इसे छुपाया हुआ है। वहीं रणबीर भी एक डोटिंग पेरेंट की तरह उन्हें बेवजह के फ्लैश और क्लिक्स से बचाते हुए नजर आए। राहा कपूर अब पूरे दो साल की हो गई हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    राहा को देखर चमक जाती हैं आंखे - रिद्धिमा

    क्रिसमस के मौके पर रणबीर और आलिया एक बार फिर राहा को लेकर मीडिया के सामने आए थे जहां राहा ने अपनी क्यूट हरकतों से सबका दिल जीत लिया। राहा ने बड़े प्यार से मीडिया को हाय बोला। उनकी प्यारी आवाज पर हर कोई अपना दिल हार बैठा। रणबीर कपूर राहा से कितना प्यार करते हैं इस बारे में उनकी बहन रिद्धिमा कपूर ने एक पोर्टल से बातचीत करते हुए दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग पर कई सारी बातें बोली थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए रिद्धिमा कपूर साहनी ने कहा, 'राहा को देखकर रणबीर की आंखों में चमक आ जाती है। हो सकता है कि वह मेरे पिता या मेरे जितना एक्सप्रेसिव ना हो,लेकिन जब वह कैमरे के सामने होता है और अब जब वह राहा के साथ होता है तो वह सबसे अधिक एक्सप्रेसिव होता है। वरना वो सिर्फ अपने में ही रहता है।"

    रामायण में नजर आएंगे रणबीर

    वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इस समय अपनी अगली फिल्म रामायण की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ साईं पल्लवी नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: Christmas 2024: Raha ने तोतली आवाज में Paps को कहा 'Hi Merry', आखिरी में फ्लाइंस Kiss ने जीता फैंस का दिल