480 करोड़ में बना एक एपिसोड, ये है दुनिया की सबसे महंगी Web Series, OTT पर आते ही मचाई थी सनसनी
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई फिल्में और वेब सीरीज बनीं जिन पर मेकर्स ने बेधड़क होकर पैसा लगाया। दुनिया की सबसे महंगी फिल्म स्टार वार्स द फोर्स अवेकंस है लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज कौन सी है? आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक एपिसोड बनाने के लिए मेकर्स ने 480 करोड़ रुपये लगा दिए थे। जानिए इस सीरीज के बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Most Expensive Web Series: एक फिल्म या वेब सीरीज को बनाने में करोड़ों रुपये लग जाते हैं। शूटिंग, सेलेब्स की कास्टिंग और प्रमोशन समेत कई खर्चें हैं जो मेकर्स को उठाने पड़ते हैं और इसमें करोड़ों रुपये लग जाते हैं। मगर क्या आपको दुनिया की सबसे महंगी सीरीज के बारे में पता है?
2015 में रिलीज हुई फिल्म स्टार वार्स: द फोर्स अवेकंस (Star Wars: The Force Awakens) दुनिया की सबसे महंगी फिल्म बताया जाता है। यूं तो अभी तक किसी भी फिल्म का बजट इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है, लेकिन एक वेब सीरीज है जो दुनिया की सबसे महंगी सीरीज में गिनी जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक एपिसोड को बनाने में 480 करोड़ रुपये लगाए गए थे।
8 एपिसोड बनाने में छूटे मेकर्स के पसीने
यह वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि 2024 में रिलीज हुई सबसे चर्चित वेब सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर (The Lord of the Rings: The Rings of Power) है। इसका पहला सीजन 2022 में आया था और दूसरा सीजन 2024 में आया था। डेडलाइन के मुताबिक, इस 8 एपिसोड वाली सीरीज को बनाने में मेकर्स को 1 बिलियन डॉलर रुपये लगाने पड़े थे जो भारतीय करंसी में 8300 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- 10 घंटे, एक लड़की और चलती बस... OTT पर आई दिमाग घुमाने वाली थ्रिलर फिल्म, 1 घंटे 58 मिनट का एक-एक सीन जबरदस्त
Photo Credit - IMDb
इतने करोड़ में बना एक-एक एपिसोड
8300 करोड़ रुपये के बजट में सब कुछ शामिल था। VFX, मेकअप से लेकर राइट्स परचेज और प्रमोशन समेत सब कुछ मिलाकर मेकर्स ने इतने पैसे खर्च किए थे। कोलाइडर के मुताबिक, सिर्फ प्रोडक्शन में 465 मिलियन डॉलर यानी 3800 करोड़ रुपये लगे थे। ऐसे में एक-एक एपिसोड को बनाने में 480 करोड़ रुपये की लागत आई थी। इसी लिहाज से यह वेब सीरीज दुनिया की सबसे महंगी सीरीज है।
Photo Credit - IMDb
ओटीटी पर कहां मौजूद दुनिया की सबसे महंगी सीरीज
अगर आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद है। सीरीज की कहानी द लॉर्ड ऑफ रिंग्स नोवेल से ली गई है। इसमें मध्य-पृथ्वी के दूसरे युग की प्रमुख घटनाओं को दर्शाया गया है। बात करें कास्टिंग की तो सीरीज में मॉर्फिड क्लार्क, रॉबर्ट एरामायो, सोफिया नोमवेटे, मार्केला कावेनाघ, चार्ली विकर्स जैसे कलाकार थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।