Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tourist Family OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर एंट्री मारेगी हाई रेटेड मूवी फैमिली टूरिस्ट, कब और कहां देखें?

    Family Tourist On OTT हालिया रिलीज फिल्म फैमिली टूरिस्ट इस साल की बेस्ट रेटेड फिल्मों में से एक है जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। यह कॉमेडी फिल्म संजय दत्त की द भूतनी (The Bhootnii) से भी कमाई में आगे निकल गई है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है। जानिए यह कब और कहां स्ट्रीम होगी।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 04 May 2025 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    फैमिली टूरिस्ट की ओटीटी रिलीज पर लगी मुहर। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के आने के बाद अब दर्शक अपनी मन पसंदीदा फिल्में दोबारा देख सकते हैं। इसीलिए जब भी कोई फिल्म बड़े पर्दे पर आती है तो दर्शकों के बीच यह बेताबी होने लगती है कि यह ओटीटी पर कब आएगी। हालिया रिलीज फिल्म फैमिली टूरिस्ट को लेकर भी कुछ ऐसा ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 मई को सिनेमाघरों में आई फैमिली टूरिस्ट एक कॉमेडी फैमिली तमिल ड्रामा है जिसका निर्देशन और लेखन अबिशन जीविंथ ने किया है। बिना कोई ए-लिस्ट स्टार्स के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और इसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा भी है।

    सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज हुए अभी बस तीन दिन ही हुए हैं और सोशल मीडिया पर इसके ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बीच फैमिली टूरिस्ट के मेकर्स ने भी साफ-साफ बता दिया है कि यह कब ऑनलाइन स्ट्रीम होगी।

    कब ओटीटी पर आएगी फैमिली टूरिस्ट?

    एक हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के प्रोड्यूसर युवराज गणेशन ने बताया कि पहले ही फैमिली टूरिस्ट की ओटीटी रिलीज डेट तय कर दी गई थी, इसी वजह से इसे 1 मई को रेट्रो के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म मई के आखिर में ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। माना जा रहा है कि 31 मई तक फिल्म आ सकती है। हालांकि, यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें- Raid 2 OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर पड़ेगी Ajay Devgn की 'रेड', कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?

    फैमिली टूरिस्ट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    भले ही तमिल कॉमेडी ड्रामा फैमिली टूरिस्ट रेट्रो के साथ क्लैश कर गई है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने तीन दिन के अंदर 6.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। पहले दिन इसने 2 करोड़, दूसरे दिन 1.70 करोड़ और तीसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

    फैमिली टूरिस्ट की स्टोरी

    फैमिली टूरिस्ट की कहानी एक परिवार की है जो आर्थिक तंगी से बेहाल श्रीलंका को छोड़ भारत में एक नई शुरुआत करने की कोशिश करते हैं। कॉमेडी जॉनर की फिल्म में योगी बाबू, एम.एस. भास्कर, रमेश थिलक, बागवती पेरुमल, एलंगो कुमारवेल और श्रीजा रवि जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Good Bad Ugly OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कब्जा करेंगे अजित कुमार, जानें कब-कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?