Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर पड़ेगी Ajay Devgn की 'रेड', कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?

    Raid 2 OTT Release अजय देवगन की चर्चित फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार भी कर रही है। इस बीच यह पता चल गया है कि आखिर यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेड का सीक्वल है। जानिए रेड 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब से स्ट्रीम हो सकता है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 03 May 2025 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    रेड 2 इस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raid 2 On OTT: क्राइम थ्रिलर रेड का सात साल बाद सीक्वल रेड 2 (Raid 2) आया जो सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा रही है। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी इस बार अजय देवगन और रितेश देशमुख के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई दी और उनकी परफॉर्मेंस काबिल-ए-तारीफ रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रेड 2 को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है और दर्शक भी फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर धांसू कारोबार कर रही रेड 2 ओटीटी पर भी दस्तक देगी। अगर आप सिनेमाघरों के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस फिल्म को ऑनलाइन कहां सकते हैं?

    बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का धमाल

    अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन कर रही है। पहले ही दिन फिल्म ने 19.25 करोड़ रुपये का बिजनेस सिर्फ भारत में किया था और विदेशों में कारोबार 25 करोड़ रुपये के ऊपर था। दूसरे दिन भी कारोबार अच्छा रहा था। भले ही रेड 2 ने पहले दिन के मुकाबले शुक्रवार को कम कमाई की थी लेकिन नॉन-वीकेंड के हिसाब से अच्छा था। इसने दूसरे दिन 11 करोड़ से ऊपर कलेक्शन किया था।

    यह भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन ने मारी 'रेड', ओवरसीज मार्केट में इतने करोड़ कमा ले गई फिल्म

    Raid 2

    Photo Credit - X

    किस ओटीटी पर आएगी रेड 2?

    दो दिन में 31 करोड़ रुपये कमा चुकी रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर शासन करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उतरेगी। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 सिनेमाघरों में 60 दिनों तक रन करेगी और फिर जून के आखिर या फिर जुलाई के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। पहली फिल्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम हुई थी और अब दूसरे को लेकर चर्चा है कि यह नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है।

    Ajay Devgn

    Photo Credit - X

    क्या है रेड 2 की कहानी?

    पहली फिल्म में एक प्रभावशाली व्यक्ति के घर में छापा मारने के सात साल बाद अमन पटनायक एक बार फिर एक नेता का पर्दाफाश करते दिखाई देंगे। इस बार अजय देवगन का मुकाबला रितेश देशमुख से हुआ है जो अपने चेहरे पर अच्छाई का नाकाब ओढ़े हुए है। वह कैसे उसका पर्दाफाश करते हैं, कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।

    यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन Ajay Devgn ने पहना बॉक्स ऑफिस का ताज, इन फिल्मों को किया क्लीन बोल्ड