Good Bad Ugly OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कब्जा करेंगे अजित कुमार, जानें कब-कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) को हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। वह हालिया रिलीज़ फिल्म गुड बैड अग्ली को लेकर चर्चा में थे जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख सके वे जल्द ही इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly OTT Release: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म गुड बैड अग्ली की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों पर छा गई। शानदार कहानी और जबरदस्त परफॉर्मेंस की बदौलत यह फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में शुमार हो चुकी है।
अब ओटीटी पर आएगी फिल्म
जिन दर्शकों ने इस फिल्म को बड़े पर्दे पर मिस कर दिया, उनके लिए खुशखबरी है। अब गुड बैड अग्ली की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 8 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। खास बात यह है कि फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज किए जाने की उम्मीद है, जिससे इसका दायरा और बड़ा हो सकता है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Gram Chikitsalay Trailer Out: 'पंचायत 4' से पहले धमाल मचाने आ रही सीरीज, डॉक्टर बाबू को मिलेंगे मरीज?
क्या थी फिल्मी की कहानी?
फिल्म की कहानी एक रिटायर्ड गैंगस्टर पर आधारित है, जो अपनी पुरानी जिंदगी से पीछा छुड़ाकर शांत जीवन जीने की कोशिश करता है। लेकिन जब उसके बेटे का अपहरण हो जाता है, तो वह फिर से उसी हिंसक और क्राइम की दुनिया में कदम रखने को मजबूर हो जाता है। इस कहानी को खास बनाता है गैंगस्टर के अंदर मौजूद उसके तीन अल्टर इगो—गुड, बैड और अग्ली—जिनसे वह लगातार मानसिक संघर्ष करता है।
Photo Credit- X
शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म गुड बैड अग्ली ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया। भारत में इसने 153.18 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 245.1 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। यह अजित कुमार के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है।
फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन लीड रोल में नजर आई हैं। इसके अलावा फिल्म में अर्जुन दास, सुनील, प्रभु, प्रसन्ना, पिया प्रकाश वारियर, शाइन टॉम चाको, राहुल देव, योगी बाबू, उषा उथुप और तिन्नू आनंद जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।