Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2: ऋतिक रोशन Jr Ntr के बड़े धमाके से पहले देख डालिए इसके प्रीक्वल की कहानी, इस OTT पर मौजूद है फिल्म

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:10 PM (IST)

    कबीर धालीवाल बनकर एक बार फिर से लौट रहे ऋतिक रोशन की वॉर 2 (War 2) के साथ और भी चुनौतियां बढ़ने वाली है। यशराज फिल्म्स जूनियर एनटीआर (Jr.NTR Birthday) के जन्मदिन के खास मौके पर एक बड़ा सरप्राइज देंगे लेकिन अगर आप इस फिल्म को एन्जॉय करना चाहते हैं तो उससे पहले OTT पर इसके पहले पार्ट की कहानी देख सकते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर देखिए वॉर 2 का प्रीक्वल/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी फिल्म के सीक्वल को देखने में सबसे ज्यादा मजा तब आता है, जब हमें उसके पहले पार्ट की कहानी पता हो। कृष की तरह ही अब ऋतिक रोशन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर' के सीक्वल के साथ जल्द ही थिएटर में दर्शकों के बीच होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के खास मौके पर यानी कि 20 मई 2025 को यशराज फिल्म्स दर्शकों को एक बहुत ही खास सरप्राइज देने वाले हैं। टाइगर 3 की तरह ही आपको ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर के सीक्वल की कहानी तब ही समझ आएगी, जब आपको ये पता होगा कि इसका प्रीक्वल कहां खत्म हुआ था और रॉ एजेंट कबीर धारीवाल की जिंदगी में आगे क्या ट्विस्ट आएंगे। आप वॉर 2 के थिएटर में आने से पहले कहां पर इसका प्रीक्वल देख सकते हैं, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    इस ओटीटी पर आप देख सकते हैं वॉर 

    साल 2019 में रिलीज हुई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं वाणी कपूर इस फिल्म की फीमेल लीड थीं। मूवी की कहानी रॉ एजेंट कबीर धालीवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके अंडर में एक देशद्रोही का बेटा काम करता है। पहले तो कबीर मना करता है, लेकिन बाद में वह मान जाता है। 

    यह भी पढ़ें: War 2: जूनियर एनटीआर के फैंस को मिलेगा सरप्राइज गिफ्ट, जन्मदिन पर देखेंगे स्पाई यूनिवर्स में एक्टर की पहली झलक

    war 2

    Photo Credit- Imdb

    एक मिशन के दौरान खालिद रहमानी की मौत हो जाती है और उसकी प्लास्टिक सर्जरी करवाकर कबीर की टीम में दुश्मन का साथ देने वाला एक गद्दार शामिल हो जाता है। फिल्म की कहानी कैसे आगे बढ़ती है और वॉर 2 में कबीर के कितने दुश्मन बढ़ने वाले हैं, इस बात की हिंट अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर इस मूवी के पहले पार्ट को देखने के बाद आपको मिल जाएगी। मूवी में टाइगर श्रॉफ ने खालिद रहमानी का किरदार अदा किया था। 

    जूनियर एनटीआर का वॉर 2 से होगा बॉलीवुड में डेब्यू

    RRR की सफलता के बाद जूनियर एनटीआर की फिल्में बॉलीवुड फैंस भी बड़े चाव से देखते हैं, ऐसे में उनका हिंदी सिनेमा में कदम रखना अभिनेता के चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। इस मूवी में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। 

    Photo Credit- Imdb

    फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी कि 14 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी। वॉर के निर्देशन की कमान जहां सिद्धार्थ आनंद ने संभाली थी, तो वहीं दूसरे पार्ट का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है।

    यह भी पढ़ें:  War 2 के बाद जूनियर एनटीआर का एक और बड़ा सरप्राइज, KGF 2 के डायरेक्टर के साथ बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल