War 2: जूनियर एनटीआर के फैंस को मिलेगा सरप्राइज गिफ्ट, जन्मदिन पर देखेंगे स्पाई यूनिवर्स में एक्टर की पहली झलक
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया है। इस समय दर्शक स्पाई यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2(War 2) का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) से जुड़ा मेजदार पोस्ट शेयर किया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। War 2 Teaser Release Update: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर वॉर के सीक्वल वॉर 2 में भीड़ने वाले हैं। फिल्म में दोनों को साथ में देखने के लिए ऑडियंस बेताब है। मेकर्स ने भी फिल्म पर काफी मेहनता की है ताकि सिल्वर स्क्रीन पर ये बेहद ग्रैंड दिख सके। फिल्म को लेकर आए दिन अपडेट्स सामने आते रहते हैं। मगर इस बार जो खबर सामने आई है उसे जानकार आपकी एक्साइटमेंट और भी ज्यादा हाई होने वाली है।
ऋतिक रोशन ने दिया क्रेजी हिंट
जानकारी के लिए बता दें कि काफी समय से फिल्म की टीम मूवी के टीजर लॉन्च पर काम कर रही थी। वॉर 2 इस साल का मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस बीच ऋतिक रोशन की स्टोरी से फिल्म के टीजर लॉन्च को लेकर हलचल मच गई है। मेकर्स वॉर 2 का टीजर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एक खास दिन तय किया है जिसकी हिंट ऋतिक ने दे भी दी है।
Photo Credit- Instagram
अभिनेता ने अपनी स्टोरी में साउथ एक्टर एनटीआर को मेंशन करते हुए लिथा, 'हे एनटीआर, तुम जानते हो कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? मेरा यकिन मानो इसकी तुमने उम्मीद भी नहीं की होगी।'
ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan की बहन ने घटाया 15 किलो वजन, फिर लटक गया चेहरा... ट्रोलिंग के बाद उठा लिया था ये कदम
बता दें कि वॉर 2 में जूनियर एनटीआर नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। 20 मई को जूनियर एनटीआर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं तो मेकर्स ने शायद वॉर 2 के टीजर के लिए इसी तारीख को फाइनल कर लिया है। हालांकि अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है। फैंस बस जूनियर एनटीआर के बर्थडे का इंतजार कर रहे हैं।
Photo Credit- X
कियारा आडवाणी निभाएंगी अहम रोल
वॉर 2 में ऋतिक रोशन रॉ एजेंट मेजर कबीर धलीवाल के रूप में वापसी करेंगे तो वहीं जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में रंग जमाने वाले हैं। वहीं कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए वाली है। वॉर को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। बता दें वॉर 2 यशराज स्पाइ यूनिवर्स का हिस्साा है जिसका पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।