Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan की बहन ने घटाया 15 किलो वजन, फिर लटक गया चेहरा... ट्रोलिंग के बाद उठा लिया था ये कदम

    Updated: Sun, 04 May 2025 02:53 PM (IST)

    Hrithik Roshan की बहन सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपना 15 किलो वजन घटाया था। इस वजन घटाने के साथ उन्हें फायदे तो मिले लेकिन ट्रोलिंग भी सहनी पड़ी। सुनैना रोशन ने बदले हुलिये और ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की है। जानिए ऋतिक की बहन ने क्या कहा है।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन की बहन ने घटाया 15 किलो वजन। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन और निर्देशक राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सुनैना ने बताया कि उन्होंने 15 किलो वजन घटाया है, लेकिन इसके बाद उनका चेहरा ढीला पड़ गया था जिसके चलते उन्होंने बोटोक्स का सहारा लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेशे से प्रोड्यूसर सुनैना रोशन ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह कई बार ट्रोलिंग झेल चुकी हैं और एक वक्त ऐसा भी आया जब इसने उन्हें बहुत परेशान किया। 

    ऋतिक की बहन ने करवाया बोटोक्स

    पिंकविला के साथ बातचीत में सुनैना ने बताया कि उन्होंने बोटोक्स और फिलर्स करवाए हैं। ऋतिक की बहन ने कहा, "मैंने बोटॉक्स करवाया है, मैंने फिलर्स करवाए हैं और अगर कोई शख्स ऐसा करना चाहता है तो किसी को कमेंट नहीं करना चाहिए। हर कोई ऐसा करता है। इसे स्वीकार करने में क्या बुराई है? हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है। अगर यह आपको अच्छा महसूस कराता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan के Krrish 4 डायरेक्ट करने की खबर सुनकर रोने लगी थीं बहन, पिता भी नहीं रोक पाए थे आंसू

    Sunaina Roshan

    Photo Credit - X

    15 किलो वजन घटाने पर लटका चेहरा

    ऋतिक रोशन की बहन ने बताया कि वजन घटाने के बाद उनका चेहरा ढीला पड़ गया था। उन्होंने कहा, "मैंने जब 15 किलो वजन घटाया तब मैंने यह (बोटोक्स) करवाना शुरू किया था। मेरा चेहरा लटक रहा था, ऐसा लग रहा था कि यह टूट रहा है। इसलिए मैंने धीरे-धीरे ट्रीटमेंट शुरू किया सिर्फ अपने चेहरे के लिए।"

    hrithik roshan sister 

    Photo Credit - X

    ट्रोलिंग पर बोलीं सुनैना

    सुनैना रोशन ने बताया कि उन्हें पहले कई चीजों के लिए ट्रोल किया जाता था और अब उन्हें आंखों के लिए ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है। इस बारे में उन्होंने कहा, "बहुत से लोगों को कुछ चीजों के लिए ट्रोल किया जाता है लेकिन अब भी मेरे इंस्टाग्राम पेज को ज्यादा ट्रोल नहीं किया गया है। मुझे मेरी आंखों और मेरे दिखने के तरीके के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन किसी और चीज के लिए नहीं। मगर आप जानते हैं कि लोग कैसे होते हैं। वे बस कुछ लिखना चाहते हैं क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ बेहतर नहीं होता। एक समय था जब वे मेरी शक्ल-सूरत पर कमेंट करते थे तो मुझे फर्क पड़ता था, लेकिन अब नहीं।"

    यह भी पढ़ें- 'मेरा क्रेडिट कार्ड तक बंद कर दिया', 28 दिनों तक रिहेब सेंटर में रही थीं Hrithik Roshan की बहन