Hrithik Roshan की बहन ने घटाया 15 किलो वजन, फिर लटक गया चेहरा... ट्रोलिंग के बाद उठा लिया था ये कदम
Hrithik Roshan की बहन सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपना 15 किलो वजन घटाया था। इस वजन घटाने के साथ उन्हें फायदे तो मिले लेकिन ट्रोलिंग भी सहनी पड़ी। सुनैना रोशन ने बदले हुलिये और ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की है। जानिए ऋतिक की बहन ने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन और निर्देशक राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सुनैना ने बताया कि उन्होंने 15 किलो वजन घटाया है, लेकिन इसके बाद उनका चेहरा ढीला पड़ गया था जिसके चलते उन्होंने बोटोक्स का सहारा लिया।
पेशे से प्रोड्यूसर सुनैना रोशन ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह कई बार ट्रोलिंग झेल चुकी हैं और एक वक्त ऐसा भी आया जब इसने उन्हें बहुत परेशान किया।
ऋतिक की बहन ने करवाया बोटोक्स
पिंकविला के साथ बातचीत में सुनैना ने बताया कि उन्होंने बोटोक्स और फिलर्स करवाए हैं। ऋतिक की बहन ने कहा, "मैंने बोटॉक्स करवाया है, मैंने फिलर्स करवाए हैं और अगर कोई शख्स ऐसा करना चाहता है तो किसी को कमेंट नहीं करना चाहिए। हर कोई ऐसा करता है। इसे स्वीकार करने में क्या बुराई है? हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है। अगर यह आपको अच्छा महसूस कराता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।"
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan के Krrish 4 डायरेक्ट करने की खबर सुनकर रोने लगी थीं बहन, पिता भी नहीं रोक पाए थे आंसू
Photo Credit - X
15 किलो वजन घटाने पर लटका चेहरा
ऋतिक रोशन की बहन ने बताया कि वजन घटाने के बाद उनका चेहरा ढीला पड़ गया था। उन्होंने कहा, "मैंने जब 15 किलो वजन घटाया तब मैंने यह (बोटोक्स) करवाना शुरू किया था। मेरा चेहरा लटक रहा था, ऐसा लग रहा था कि यह टूट रहा है। इसलिए मैंने धीरे-धीरे ट्रीटमेंट शुरू किया सिर्फ अपने चेहरे के लिए।"
Photo Credit - X
ट्रोलिंग पर बोलीं सुनैना
सुनैना रोशन ने बताया कि उन्हें पहले कई चीजों के लिए ट्रोल किया जाता था और अब उन्हें आंखों के लिए ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है। इस बारे में उन्होंने कहा, "बहुत से लोगों को कुछ चीजों के लिए ट्रोल किया जाता है लेकिन अब भी मेरे इंस्टाग्राम पेज को ज्यादा ट्रोल नहीं किया गया है। मुझे मेरी आंखों और मेरे दिखने के तरीके के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन किसी और चीज के लिए नहीं। मगर आप जानते हैं कि लोग कैसे होते हैं। वे बस कुछ लिखना चाहते हैं क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ बेहतर नहीं होता। एक समय था जब वे मेरी शक्ल-सूरत पर कमेंट करते थे तो मुझे फर्क पड़ता था, लेकिन अब नहीं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।