Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan की बहन सुनैना की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं सबा आजाद, सामने आई सेलिब्रेशन की तस्वीर

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 12:43 PM (IST)

    ऋतिक रोशन की बड़ी बहन सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में देर रात रोशन परिवार कने मिलकर सुनैना का बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी झलक पिंकी रोशन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

    Hero Image
    Hrithik Roshan, Saba Azad, Sunaina Roshan birthday, Photo Credit Pinki Roshan Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Hrithik Roshan And Saba Azad: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक एक फैमिली मैन भी है। जो अक्सर अपने परिवार के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं। फिर चाहे अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर जाना या फिर बहन की बर्थडे पार्टी में शामिल होना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन की बर्थडे पार्टी में गर्लफ्रेंड सबा संग नजर आए एक्टर

    ऋतिक रोशन  की बहन सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है, जिसकी एक झलक पिंकी रोशन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में पूरा रोशन परिवार नजर आ रहा है। इसी  के साथ ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी दिखाई दे रही हैं, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि देर रात सभी ने मिलकर सुनैना का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

    इस फोटो के कैप्शन में पिंकी रोशन ने लिखा- मेरी प्यारी बेटी @roshansunaina को जन्मदिन मुबारक हो … मेरी धूप, मेरा जीवन, मेरे दिल की धड़कन आपकी खुशी का मतलब आपके परिवार के सभी के लिए दुनिया हम आपसे प्यार करते हैं। हम अपने जीवन को रंगों से भरना चाहते हैं। फोटो में ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन, बेटे रिहान और रेदान, कजिन पश्मीना, भांजी सुरानिका और अन्य सदस्य मौजूद हैं। 

    लाइमलाइट से दूर रहती हैं सुनैना

    बता दें, सुनैना ऋतिक से बड़ी है और लाइम लाइट से दूर रहती हैं। बॉलीवुड पार्टी या ईवेंट में उन्हें कम ही देखा जाता है। हालांकि ऋतिक सोशल मीडिया पर बहन के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 51 साल की सुनैना की अब तक दो शादियां हो चुकी हैं।

    सुनैना की पहली शादी आशीष सोनी से हुई थी लेकिन दोनों का साल 2000 में तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने मोहन नादर से शादी की। ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए।


    यह भी पढ़ें- Gandhi Godse-Ek Yudh की स्क्रीनिंग में पहुंची रेखा, तनीषा संतोषी ने भरी महफिल में छुए एक्ट्रेस के पैर

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी को मिलेगा सलमान खान की फिल्म में रोल! एक्टर बोले- उनका फ्यूचर ब्राइट है