Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा क्रेडिट कार्ड तक बंद कर दिया', 28 दिनों तक रिहेब सेंटर में रही थीं Hrithik Roshan की बहन

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 04:13 PM (IST)

    ऋतिक रोशन की बड़ी बहन सुनैना रोशन लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं लेकिन हाल ही में वह अपनी शराब की लत को लेकर चर्चा में आई हैं। राकेश रोशन की बेटी ने पहली बार अपनी जिंदगी के उन सबसे बुरे पलों को याद किया जब उनकी शराब की आदत ने उन्हें रिहेब सेंटर तक पहुंचा दिया था। परिवार ने उन्हें पैसे देना तक बंद कर दिया था।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर के बारे में किया शेयर/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन एक बेहतरीन एक्टर तो हैं ही, लेकिन इसी के साथ वह एक अच्छे बेटे और भाई भी हैं। वह अपने माता-पिता और बहन के कितने ज्यादा करीब हैं, इस बात का अंदाजा आप उनकी तस्वीरों से ही लगा सकते हैं। अभिनेता अक्सर अपनी फैमिली के साथ दिल छू लेने वाली फोटोज भी शेयर करते हैं। बहन के कैंसर से लेकर ऋतिक रोशन अपने पिता के सबसे मुश्किल दौर में उनके लिए मजबूती से खड़े रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कृष 4 एक्टर की जिंदगी में एक समय ऐसा था, जब उन्हें अपनी बड़ी बहन सुनैना के लिए कई कड़े कदम उठाने पड़े थे, जिसके बारे में एक्टर की बहन ने हाल ही में खुलासा किया। सुनैना ने बताया कि जब उन्हें 28 दिन तक रिहेब में रहना पड़ा था, तो उनकी कैसी हालत हो गई थी और वह ऋतिक रोशन से फोन पर क्या कहती थीं। 

    शराब के कारण ऐसी हो गई थी सुनैना की हालत 

    सुनैना रोशन ने न्यूज 18 शो शा से बातचीत करते हुए बताया कि उस बुरे दौर को याद किया, जब उनका शराब की लत के कारण ट्रीटमेंट चल रहा था। सुनैना ने कहा, "एक ऐसा समय था जब सिर्फ मेरे परिवार को मुझे फोन करने की परमिशन थी। उस टाइम पर मैंने अपने भाई से फोन पर बहुत ही झगड़ा किया था। मैं उस पर चिल्लाती रहती थी कि मुझे घर आना है"। 

    यह भी पढ़ें: Krrish 4 की हलचल के बीच Priyanka Chopra के साथ दिखे Hrithik Roshan, फैंस बोले- 'मूवी स्टोरी का डिस्कशन'

    सुनैना ने आगे बताया कि जब वह अपने भाई से ये बात कहती थीं तो कृष एक्टर का क्या रिएक्शन होता था। उन्होंने कहा, "वह मुझे बोलता था कि नहीं अभी तुम घर नहीं आ रही हो, जब तुम अपना कोर्स खत्म कर लोगी उसके बाद ही तुम्हें घर आने की परमिशन मिलेगी। वहां पर रहना बहुत मुश्किल था, लेकिन वह कहता था उसे वहां रहने दो, क्योंकि जब वह मुश्किल समय को फेस करेगी, तभी इससे बाहर निकल पाएगी"। 

    Photo Credit- Instagram

    सुनैना ने कहा मुझसे क्रेडिट कार्ड तक छीन लिए थे

    इस इंटरव्यू से पहले सिद्धार्थ कनन से भी खास बातचीत में सुनैना रोशन ने ये भी बताया कि शराब की लत को छोड़ने के लिए उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा,

    "ये बहुत मुश्किल था, क्योंकि शराब की लत तब ज्यादा बढ़ जाती है, जब आपका खुद के पीने पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं होता है। मैं एक समय पर बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रही थी, जिसकी वजह से मैं भावनात्मक रूप से पूरी तरह से टूट गई थी। अपने इमोशन को कंट्रोल करने के लिए मैंने शराब पीना शुरू कर दिया। मुझे लगता है वह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था, जब मैं बिस्तर से गिरकर खुद को चोट लगा लेती थी। कुछ महीनों तक तो मुझे एक पैसा भी नहीं दिया गया, मेरे क्रेडिट कार्ड तक ले लिए गए, मेरे लिए यह स्थिति बहुत ही खराब थी"। 

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि 46 साल की सुनैना दो शादी कर चुकी हैं। साल 2000 में ऋतिक रोशन की बहन ने आशीष सोनी से की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी सुनारिका है। वहीं 2009 में उन्होंने दूसरी शादी  मोहन नाडार से की। सुनैना सर्वाइकल कैंसर के अलावा  डायबिटीज, फैटी लीवर, हाइपरटेंशन, स्लीप एपनोइया, कार्डियक संबंधि‍त जैसी बीमारी से भी जूझ चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने अपना काफी वजन घटाया। 

    यह भी पढ़ें:  Hrithik Roshan के फैन का दावा, Krrish 4 एक्टर के साथ फोटो लेने के लिए खर्च की लाखों की रकम, फिर भी टूटा दिल