Hrithik Roshan के फैन का दावा, Krrish 4 एक्टर के साथ फोटो लेने के लिए खर्च की लाखों की रकम, फिर भी टूटा दिल
अपने फेवरेट एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस कभी-कभी किसी भी हद तक चले जाते हैं। इस बार कुछ ऐसा ही किया है कृष 4 एक्टर ऋतिक रोशन के फैन ने जिसने एक इवेंट पर अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए लाखों की रकम बिना सोचे समझे दे दी। फैन ने खुद इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए दुख जताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन को उनके फैन बहुत एडमायर करते हैं। कहो न प्यार है से एक्टिंग में शुरुआत करने वाले कृष एक्टर को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है। उनकी एक झलक देखकर ही फैंस के दिल को सुकून मिल जाता है। अभिनेता भी अपने फैंस से सोशल मीडिया और इवेंट्स के माध्यम से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
ऋतिक रोशन हाल ही में टेक्सास के डलास पहुंचे थे, जहां उन्हें उनका फैंस के साथ मीट एंड ग्रीट इवेंट था। एक तरफ जहां उन्होंने उस इवेंट में शामिल हुए लोगों के साथ इंटरेक्शन किया, वहीं अब अभिनेता के एक फैन ने ये दावा किया है कि उन्होंने ऋतिक रोशन से मुलाकात के लिए लाखों रुपए खर्च किए हैं। क्या है पूरा मामला, नीचे डिटेल में पढ़ें:
दो घंटे ठंड में खड़े रहकर लाखों खर्च करके भी नहीं मिले ऋतिक?
ऋतिक रोशन के एक फैन ने सोशल मीडिया अकाउंट रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस बात का दावा किया है कि उसने अभिनेता से मुलाकात के लिए VIP ट्रीटमेंट के लिए पैसे खर्च किये थे। फैन ने लिखा, "मैंने 1500$ इंडियन रुपीज में 1.2 लाख रुपए खर्च किए थे ऋतिक रोशन से मिलने के लिए और मुझे उनके साथ एक तस्वीर भी नहीं मिली"।
यह भी पढ़ें: 'ऐसा होगा...' फिर साथ आएगी दोस्तों की तिकड़ी? Hrithik Roshan ने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2' पर दिया हिंट
फैन ने आगे लिखा, "जो मीट एंड ग्रीट की लाइन में खड़े हुए थे, उनमें से एक्टर ने पैसा स्पेंड करने के बाद भी हममें से आधे से ज्यादा लोगों के साथ तस्वीर लेने से इनकार कर दिया। हम दो घंटे लाइन में इसलिए खड़े हुए थे कि वह हमसे मिलने से इनकार कर दें? बाहर बहुत ज्यादा ठंड थी और वह सिर्फ 30 मिनट के लिए आए। वेस्ट ऑफ वीआईपी। ओह हां, उन लोगों ने हमें उसका रिफंड भी नहीं दिया है। मुझे ऋतिक रोशन पसंद हैं, लेकिन ये इवेंट बहुत ही बेकार था, उनका मूड भी खराब हो गया था"।
Another poorly managed concert overseas - this time with Hrithik in Dallas
यूजर्स ने फैन के दावे पर दिए ऐसे रिएक्शन
ऋतिक रोशन के फैन का ये पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ, उसके नीचे सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "माफ करना, लेकिन ये मजाकिया है। मैं पार्किंग लॉट में शाह रुख खान से मिलने तक के लिए 300 रुपए नहीं खर्च कर सकती"। दूसरे यूजर ने लिखा, "सितारों की पूजा करना बहुत ही क्रिंज है। मुझे तुम्हारे लिए बहुत बुरा लग रहा है"।
Photo Credit- Instagram
एक अन्य यूजर ने लिखा, "1500 डॉलर में आपका कितना अच्छा-अच्छा सामान आ जाता, एक सेल्फी के लिए इतना पैसा कौन देता है"। ऋतिक रोशन की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही कृष 4 में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन की कमान भी संभालेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।