Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐसा होगा...' फिर साथ आएगी दोस्तों की तिकड़ी? Hrithik Roshan ने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2' पर दिया हिंट

    बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों कृष 4 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके जरिए एक्टर बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं। सिनेमा लवर्स एक्टर की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सीक्वल (Zindagi Na Milegi Dobara 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब एक्टर ने खुद इस मूवी पर बड़ा अपडेट दे दिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 06 Apr 2025 08:40 PM (IST)
    Hero Image
    जिंदगी ना मिलेगी दोबारा सीक्वल अपडेट (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में बेहतरीन एक्शन और डांस दिखाने की बात हो, तो सबसे पहले ऋतिक रोशन का नाम लिया जाता है। बड़े पर्दे पर उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष के लिए भी वह जाने जाते हैं। हाल ही में राकेश रोशन ने जानकारी दी कि उनकी हिट फ्रेंचाइजी फिल्म कृष 4 के निर्देशन की जिम्मेदारी ऋतिक निभाएंगे। इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अभिनेता ने खुद इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि वह इसे लेकर थोड़ा नर्वस महसूस कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें लोगों के प्यार की जरूरत है। अब उन्होंने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं कि इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के दूसरे पार्ट पर क्या काम शुरू हुआ है या नहीं। 

    ऋतिक रोशन की इस फिल्म पर फैंस लुटाते हैं प्यार

    सिनेमा लवर्स को जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म के सीक्वल से जुड़ी हिंट मिलती है, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। हाल ही में इस फिल्म के तीनों एक्टर ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल साथ में नजर आए थे। लोगों को लगा कि इस बार जरूर फिल्म की घोषणा की जाएगी। इसके बाद पता चला कि तीनों किसी विज्ञापन के लिए साथ आए थे।

    Photo Credit- IMDB

    ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश! War 2 से भिड़ने आ रही रजनीकांत की Coolie, रिलीज डेट पर लगी मुहर

    साल 2011 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन स्टारर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को ओटीटी पर आज भी पसंद किया जाता है। इस फिल्म के शौकीन तो मनोरंजन के लिए इसे अक्सर देखते रहते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने अमेरिका के अटलांटा में आयोजित 'रंगोत्सव' इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने फिल्म के सीक्वल पर बात की। जब उनसे फिल्म पर एक शब्द कहने को कहा गया, तो उन्होंने कहा,'मैं इसे पांच शब्दों में बताऊंगा। दिमाग की बंदिशों से आजादी। यही है जिंदगी ना मिलेगी दोबारा।'

    फिल्म के सीक्वल पर क्या बोले ऋतिक?

    इवेंट में फैंस ने ऋतिक से उनकी इस पॉपुलर फिल्म के सीक्वल पर सवाल किया। इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मेरी जो इंस्टिंक्ट्स हैं, वो कह रही हैं कि ऐसा होगा। कब होगा, ये नहीं पता। लेकिन होगा।'

    ऋतिक रोशन का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है। फिल्म के सीक्वल से जुड़ा यह हिंट फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है।

    ये भी पढ़ें- 'बहुत नर्वस हूं...' Krrish 4 को डायरेक्ट करने पर पहली बार बोले ऋतिक रोशन, बताया- किस बात का है डर?