'बहुत नर्वस हूं...' Krrish 4 को डायरेक्ट करने पर पहली बार बोले ऋतिक रोशन, बताया- किस बात का है डर?
बॉलीवुड की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष के सभी पार्ट को फैंस ने पसंद किया है। इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में कृष 4 (Krrish 4) की चर्चा चल रही है। हाल ही में राकेश रोशन ने पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि उनकी इस फिल्म से ऋतिक रोशन बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले हैं। अब अभिनेता ने खुद इस बारे में बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स लंबे समय से कृष 4 का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में राकेश रोशन ने उनकी सुपरहीरो फ्रेंचाइजी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट शेयर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के सीक्वल का निर्देशन ऋतिक रोशन करेंगे। साल 2013 में कृष 3 आई थी और अब इसके चौथे पार्ट से अभिनेता बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं। इस बीच उन्होंने पहली बार इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को डायरेक्ट करने पर चुप्पी तोड़ी है।
बॉलीवुड में दमदार एक्टिंग और डांस के लिए ऋतिक रोशन जाने जाते हैं। फैंस उनकी फिल्मों के गानों को भी भरपूर प्यार देते हैं। अब अभिनेता कैमरे के पीछे जाने की तैयारी कर चुके हैं। हाल ही में उनके पिता राकेश रोशन ने घोषणा की थी कि कृष 4 के निर्देशन की जिम्मेदारी वह अपने बेटे ऋतिक को सौंप रहे हैं।
कृष 4 को लेकर नर्वस हैं ऋतिक रोशन
जब इंसान कोई नया काम शुरू करता है, तो मन में घबराहट का भाव आना आम बात है। सुपरहीरो फिल्म में एक्शन करते नजर आने वाले ऋतिक रोशन भी नर्वस हैं। जी हां, अमेरिका के अटलांटा में आयोजित एक इवेंट में अभिनेता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कृष 4 के बारे में खुलकर बात की। रंगोत्सव इवेंट में ऋतिक ने भी इस बात को कंफर्म किया कि वह कृष के सीक्वल में कैमरे के पीछे जाकर निर्देशन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Photo Credit- IMDB
ये भी पढ़ें- Krrish 4 में ऋतिक रोशन का होगा डबल रोल, अनाउंसमेंट के साथ फिल्म को लेकर खुला बड़ा राज
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अब मैं कैमरे के पीछे जा रहा हूं। मुझे शुभकामनाएं दीजिए।' फिल्म को डायरेक्ट करने को लेकर उन्होंन अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा, 'मैं आपको शब्दों में बता नहीं सकता कि मैं इसके लिए कितना ज्यादा नर्वस हूं। मुझे जितना हो सके, उतना आप सभी का समर्थन चाहिए।'
राकेश रोशन ने किया था कृष के तीनों पार्ट को डायरेक्ट
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर का जिक्र होता है, तो राकेश रोशन का नाम जरूर लिया जाता है। सुपरहीरो फिल्म कृष के सभी पार्ट में बतौर निर्देशक उन्होंने ही काम किया है, लेकिन अब उन्होंने कृष 4 के निर्देशन की जिम्मेदारी से खुद को अलग कर लिया है। अब इस जरूरी काम को बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता और उनके बेटे ऋतिक रोशन करते नजर आएंगे।
Photo Credit- Instagram
पिछले महीने राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी थी कि वह कृष 4 में डायरेक्टर की जिम्मेदारी अपने बेटे ऋतिक को सौंप रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Krrish 4 की अनाउंसमेंट होते ही Priyanka Chopra ने किया ऐसे रिएक्ट, वायरल हुआ 'प्रिया' का कमेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।