Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krrish 4 में ऋतिक रोशन का होगा डबल रोल, अनाउंसमेंट के साथ फिल्म को लेकर खुला बड़ा राज

    ऋतिक रोशन को सुपरहीरो के रूप में देखने का न जाने फैंस को कब से इंतजार था। राकेश रोशन से कई बार कृष 4 को लेकर सवाल किया गया लेकिन उन्होंने अब तक इस पर कोई क्लियर पिक्चर नहीं दी थी। हालांकि अब ये फाइनल हो चुका है कि कृष 4 जरूर आएंगी इतना ही नहीं ऋतिक रोशन एक्टिंग के साथ-साथ फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज देंगे।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 28 Mar 2025 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    ऋतिक रोशन की कृष 4 की हुई घोषणा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फाइनली फैंस के 12 साल इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि कृष 4 को लेकर आधिकारिक घोषणा हो गई है। बॉलीवुड में अगर किसी अभिनेता को लोगों ने सुपरहीरो के किरदार में सबसे ज्यादा पसंद किया है, तो वह ऋतिक रोशन हैं। साल 2003 में रिलीज हुई कोई मिल गया के बाद वह 2006 में कृष लेकर आए। सुपरहीरो फिल्म में ऋतिक के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा नजर आईं। दोनों की जोड़ी को फैंस को बेहद पसंद आई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 साल के लंबे इंतजार के बाद राकेश रोशन इसका तीसरा पार्ट कृष 3 आया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा के अलावा कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिका में नजर आए। ये पार्ट जहां अंत हुआ, उसके बाद तो फैंस की बैचेनी चौथे पार्ट को लेकर बढ़ गई। एक लंबे समय से फैंस ये जानना चाह रहे थे कि आखिर कृष 4 कब आएगी, लेकिन राकेश रोशन के पास उनके सवालों का जवाब नहीं था।

    हालांकि, बीच में ऐसी खबर आई थी कि सिद्धार्थ आनंद फिल्म के निर्देशन की कमान संभालेंगे, लेकिन उन्होंने भी शाह रुख की 'किंग' और 'पठान-2' के चक्कर में मूवी से किनारा कर लिया। हालांकि, कहते हैं न देर आए दुरुस्त आए। 12 साल तक ऋतिक रोशन के फैंस को इंतजार करवाने के बाद अब मेकर्स फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ा सरप्राइज लेकर आए हैं। 

    कृष 4 में डबल भूमिका निभाने की तैयारी में ऋतिक रोशन

    ऋतिक रोशन की कृष 4 की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। यशराज के साथ मिलकर राकेश रोशन इस फिल्म को बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हालांकि, इस बार हर सीन पर उनकी नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन की पैनी निगाहें होंगी। इस बार एक नहीं, बल्कि सेट पर ऋतिक दो अलग-अलग भूमिका अदा करेंगे।

    यह पढ़ें: ऋतिक रोशन की Krrish 4 में इस एक्ट्रेस की एंट्री हुई पक्की, राकेश रोशन ने लगा दी मुहर?

    कृष 4 में ऋतिक रोशन बिग स्क्रीन पर सुपरहीरो बनकर अपना जलवा दिखाएंगे ही, लेकिन इसी के साथ वह कैमरे के पीछे रहकर इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे, जिसकी जानकारी खुद उनके पिता राकेश रोशन ने दी और फोटो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।

    hrithik roshan krrish 4

    25 साल पहले मैंने तुम्हें लॉन्च किया था- राकेश रोशन 

    राकेश रोशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे ऋतिक के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डुग्गु मैंने 25 साल पहले तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था। अब 25 साल के बाद एक बार फिर से मैं और आदित्य चोपड़ा तुम्हें हमारे मोस्ट एम्बिशियस प्रोजेक्ट 'कृष-4' के साथ बतौर डायरेक्टर लॉन्च करने जा रहे है। इस नए अवतार के लिए तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं"। 

    कृष 4 की घोषणा करने से पहले ही राकेश रोशन ने ये तो बता दिया था कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म में रेखा एक बार फिर से ऋतिक रोशन की मां का किरदार अदा करते हुए नजर आ सकती हैं। हालांकि, फिल्म कब फ्लोर पर जाएगी और क्या दोबारा प्रियंका अपना रोल निभाएंगी या नहीं, इस बात को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की Krrish 4 में इस एक्ट्रेस की एंट्री हुई पक्की, राकेश रोशन ने लगा दी मुहर?