Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘बेहतर होगा मैं खुद…’ Rakesh Roshan ने बताई 'कृष 4' से पीछे हटने की असली वजह

    कृष 4 (Krrish 4) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म में एक्ट्रेस की एंट्री को लेकर भी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। इस बीच राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने कृष के अगले पार्ट का निर्देशन ना करने के पीछे की असली वजह बता दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा किस वजह के चलते किया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 15 Mar 2025 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    राकेश रोशन ने बताई कृष 4 का निर्देशन ना करने की वजह (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राकेश रोशन इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। जनवरी 2025 में रिलीज हुई द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के जरिए रोशन परिवार से जुड़ी कुछ रोचक बातों का खुलासा हुआ। इन दिनों कृष 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में अपडेट सामने आया कि इस चर्चित फिल्म के सीक्वल का निर्देशन राकेश रोशन नहीं करेंगे। अब मूवी के डायरेक्शन पर खुद उन्होंने बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन की हिट फिल्मों में कृष का नाम जरूर लिया जाता है। बच्चे से लेकर हर उम्र के दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई। इसकी पॉपुलैरिटी का यह आलम है कि प्रशंसक बड़े पर्दे पर कृष 4 को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    कृष 4 का निर्देशन कौन करेंगे?

    राकेश रोशन के निर्देशन में बनी कृष फिल्म के सीक्वल को लेकर अपडेट सामने आया कि इसमें डायरेक्टर की जिम्मेदारी करण मल्होत्रा करेंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश रोशन ने कृष 4 को लेकर खुलकर बात की है और इसे डायरेक्ट न करने की वजह से भी पर्दा उठा दिया है।

    ये भी पढ़ें- 22 साल बाद 'रोहित' से मिली Rekha, द रोशन्स की सक्सेस पार्टी में जादू को लेकर पूछा अजीबोगरीब सवाल

    फिल्म निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन से सवाल किया गया कि उन्होंने जिस फिल्म सीरीज को संवारकर ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, अब उसका निर्देशन कोई और करेगा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

    एक दिन ऐसा होना ही था, जब मुझे जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी पड़ेगी। बेहतर बात यही होगी कि मैं अपनी इच्छा से ऐसा करूं, ताकि मैं फिल्म की पूरी प्रक्रिया को देख सकूं। साथ ही, यह भी सुनिश्चित कर पाऊं कि वह सही कर रहा है या नहीं। अगर कल मेरे पीछे फिल्म बनती है, तो मुझे यह नहीं पता चल पाएगा कि वह क्या बना रहे हैं।

    कृष 4 के हिट होने पर राकेश रोशन ने क्या कहा?

    बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बात की कोई गारंटी नहींं है कि उनके निर्देशन में ही कृष 4 ब्लॉकबस्टर होगी। इसका एकदम उल्टा भी हो सकता है। राकेश रोशन के बारे में बता दें कि उन्होंने अपना करियर बतौर एक्टर शुरू किया था। फिल्म की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार कोई मिल गया (2003) में देखा गया था, जो कृष फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म भी थी।

    Photo Credit- Instagram

    एक्टिंग करने से जुड़े सवाल में उन्होंने साफ मना कर दिया है कि अब वह एक्टिंग नहीं करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह स्टूडियो में बैठकर अपनी बारी का इंतजार नहीं कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की Krrish 4 में इस एक्ट्रेस की एंट्री हुई पक्की, राकेश रोशन ने लगा दी मुहर?