Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 में जबरदस्त तलवारबाजी करते नजर आएंगे Hrithik Roshan, सेट से लीक हुआ एक्टर का एंट्री सीन

    Updated: Sun, 04 May 2025 01:17 PM (IST)

    ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्शन-ड्रामा बेस्ड मूवी वॉर 2 (War 2) काफी समय से चर्चा में है। सेट से काफी समय से कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे थे। अब ऋतिक रोशन की एंट्री का एक सीन वायरल हुआ है जिसमें वो तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के बाद से फैंस की बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ गई है।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन की फिल्म से एंट्री सीन हुआ लीक (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों इटली में अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 (War 2) की शूटिंग में बिजी हैं। सेट से बीते दिनों उनकी कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुई थीं। अब सेट से एक और एक्शन सीन वायरल हो रहा है जिसको लेकर इंटरनेट पर काफी हो हल्ला हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड एक्शन सीन जैसा लग रहा

    इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे। वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। अब वॉर 2 का जो सीन लीक हुआ है उसमें ऋतिक रोशन एक हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ रहे हैं। वायरल क्लिप में एक्टर खतरनाक तलवारबाजी करते हुए दिख रहे हैं, जो बिल्कुल किसी बड़े बजट की हॉलीवुड एक्शन फिल्म की तरह लग रहा है।

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan के Krrish 4 डायरेक्ट करने की खबर सुनकर रोने लगी थीं बहन, पिता भी नहीं रोक पाए थे आंसू

    लीक हुई स्टंट सीन की फोटो

    लीक हुए सीन में ऋतिक रोशन को एक शांत जापानी मठ के अंदर एक पारंपरिक जापानी तलवार चलाते हुए दिखाया गया है, जोकि देखने में काफी प्रोफेशनल लग रहा है। आस-पास के सीन को धुंधला कर दिया गया है।

    दिलचस्प बात यह है कि इस सीन को मुंबई के अंधेरी में वाईआरएफ के शानदार स्टूडियो में फिल्माया गया है। सेट को 300 साल पुराने पहाड़ी राजघराने जैसा बनाया गया है, जिसमें धुंध का माहौल और शाही भव्यता दिखे।

    इंट्रो वीडियो का होगा सीन

    इससे पहले खबर आई थी कि वॉर 2 के सबसे रोमांचक सीन्स में से एक ऋतिक रोशन का एंट्री सीन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक जापानी मठ में खलनायक के साथ तलवारबाजी करेंगे। शुरुआत में, यह अनुमान लगाया गया था कि यह सीन शाओलिन मंदिर में होगा। कहा जा रहा था कि यह महाकाव्य युद्ध फिल्म में उनका इंट्रो वीडियो होगा।

    कृष 4 से डायरेक्टर के तौर पर करेंगे डेब्यू

    ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर आने वाले समय में वॉर 2, कृष 4 और अल्फा में नजर आएंगे। इसके अलावा वो कृष 4 से एक निर्देशक के तौर पर भी डेब्यू करेंगे। हाल ही में, उनकी बहन सुनैना रोशन ने उस भावुक पल का खुलासा किया जब ऋतिक ने बताया कि वह जल्द ही कृष 4 के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने वाले हैं, इस खबर से उनकी बहन और पिता राकेश रोशन दोनों की आंखों में आंसू आ गए।

    यह भी पढ़ें : War 2 के बाद जूनियर एनटीआर का एक और बड़ा सरप्राइज, KGF 2 के डायरेक्टर के साथ बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल