War 2 के बाद जूनियर एनटीआर का एक और बड़ा सरप्राइज, KGF 2 के डायरेक्टर के साथ बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल
जूनियर एनटीआर जिन्होंने RRR के जरिए ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाई अब फिर से सुर्खियों में हैं। देवरा पार्ट 1 में दमदार प्रदर्शन के बाद वे जल्द ही स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाले हैं। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म NTRNeel को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है—फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है जिससे फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और ‘KGF’ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की मोस्ट अवेटेड फिल्म NTRNeel पर काफी समय से दर्शकों की नजरें टिकी हुई हैं। ऑडियंस जानना चाह रही थी कि मूवी को कब तक थिएटर्स में उतारा जाने वाला है। अब मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है।
एक्शन-ड्रामा से भरपूर होगी फिल्म
मेकर्स ने इस एक्शन से भरपूर फिल्म को 25 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा कर दी है। इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले बड़े स्केल पर तैयार किया जा रहा है। अभी फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं है, लेकिन इसकी चर्चा पहले ही हर तरफ छा चुकी है।
Photo Credit- Instagram
भले ही फिल्म की कहानी को फिलहाल गुप्त रखा गया है, लेकिन प्रशांत नील की ब्रांडेड स्टोरीटेलिंग और एनटीआर की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए यह प्रोजेक्ट फैंस के बीच हाई बज बना चुका है। नील की पिछली फिल्में जैसे 'सालार: पार्ट 1' और 'KGF' ने जिस तरह दर्शकों के बीच तहलका मचाया, उससे उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें- फिर वकालत करते नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी, Criminal Justice 4 की रिलीज डेट से उठा पर्दा
देवारा और RRR से लगातार हिट दे रहे एनटीआर
एनटीआर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'देवारा: पार्ट 1के जरिए धमाकेदार वापसी कर चुके हैं। यह फिल्म न सिर्फ 2024 की टॉप तेलुगु ग्रॉसर बनी, बल्कि विदेशों में खासकर जापान में भी जबरदस्त सफलता हासिल की। इसके पहले, एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर RRR ने इंटरनेशनल लेवल पर उनका कद और बढ़ाया। ‘नाटू नाटू’ जैसे गानों के जरिए इस फिल्म ने ऑस्कर तक जीत लिया।
‘KGF’ और ‘सालार’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद प्रशांत नील अब एनटीआर के साथ कुछ और बड़ा करने जा रहे हैं। मेकर्स ने वादा किया है कि यह फिल्म स्केल और एक्शन दोनों के मामले में उनके पिछले काम को भी पीछे छोड़ सकती है।
NTR का अगला बड़ा धमाका—War 2
NTR के फैंस के लिए खुशखबरी यहीं खत्म नहीं होती। 2025 में वह YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जहां वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'War 2' में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी और यह पहली बार होगा जब एनटीआर बड़े पैमाने पर हिंदी सिनेमा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।