Gram Chikitsalay से लौटेगा गांव का जादू, जानें कब रिलीज होगी Panchayat मेकर्स की नई पेशकश
ओटीटी के ट्रेंडिग जमाने में दर्शकों में ग्रामीण कहानियों को जानने की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है जिसका ताजा अंदाजा आप पंचायत सीरीज की सफलता से लगा सकते हैं। शो की सक्सेस के बाद मेकर्स एक और नई सीरीज के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर वापसी करने वाले हैं। शो का नाम Gram Chikitsalay बताया जा रहा है। आइए जानते कब से स्ट्रीम होगा शो।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'पंचायत' (Panchayat Series) जैसी सुपरहिट वेब सीरीज के बाद अब एक और दिलचस्प कहानी आने वाली है, जिसका नाम है ‘ग्राम चिकित्सालय’ (Gram Chikitsalay)। यह पांच एपिसोड की सीरीज एक महत्वाकांक्षी शहरी डॉक्टर की कहानी दिखाती है, जो एक दूर-दराज के गांव के लगभग बंद हो चुके स्वास्थ्य केंद्र को फिर से चालू करने की कोशिश करता है। इस सफर में उसे सरकारी दफ्तरों की मुश्किलों, गांव वालों की शंकाओं और छोटे कस्बे की अनोखी परेशानियों से जूझना पड़ता है।
मुख्य भूमिकाओं में दमदार कलाकार
'ग्राम चिकित्सालय' में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे। सभी मिलकर इस गांव की कहानी में जान डालने वाले हैं।
Photo Credit- Instagram
यह सीरीज 'द वायरल फीवर' (TVF) के बैनर तले बनी है। इसे क्रिएट किया है दीपक कुमार मिश्रा ने, जो 'पंचायत' के भी क्रिएटर रहे हैं। कहानी लिखी है वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने, जबकि निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। 'ग्राम चिकित्सालय' का प्रीमियर 9 मई को प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। दर्शक अभी से पोस्ट के कमेंट सेक्शन प्यार बरसाने लगे हैं।
ये भी पढ़ें- OTT Heist Movies: चोर मचाए शोर... डायमंड के पीछे 'डेविल' बने हीरो, इन 5 फिल्मों में रोमांच की नहीं कमी
हंसी के साथ गहरी बातों का मिक्स
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, “हम सिर्फ मनोरंजन नहीं करना चाहते, बल्कि भारत की विविधता को भी दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। 'ग्राम चिकित्सालय' उसी सोच को दिखाता है। यह सीरीज गांव के एक आदर्शवादी डॉक्टर की कहानी है, जो हंसाते हुए भी गहरे मुद्दों को छूती है।”
द वायरल फीवर के अध्यक्ष विजय कोशी ने बताया, "ग्राम चिकित्सालय एक दिल छूने वाली कहानी है, जो ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है। डॉ. प्रभात का सफर आदर्शों और हकीकत के बीच की लड़ाई को दर्शाता है। वह सिर्फ बीमारियों से नहीं, बल्कि सिस्टम और लोगों की सोच से भी जंग लड़ता है।" 'ग्राम चिकित्सालय' एक ऐसी कहानी है जो हंसी भी देगी और सोचने पर भी मजबूर करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।