OTT Heist Movies: चोर मचाए शोर... डायमंड के पीछे 'डेविल' बने हीरो, इन 5 फिल्मों में रोमांच की नहीं कमी
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ज्वेल थीफ (Jewel Thief) इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। कहानी का बेस भले ही पुराना है लेकिन नए कलाकारों के साथ रोमांच नया है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आपको ज्वेल थीफ पसंद आई है तो हम आपके लिए पांच चोरी पर आधारित फिल्म की लिस्ट लेकर आए हैं जो बहुत रोमांचक है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में जब चोर और हीरे की कहानी मिल जाए, तो रोमांच और एक्शन की भरमार होना तय है। यूं तो हीरो भले ही चोर का किरदार निभाता है लेकिन उसका अंदाज फैंस को अपना कायल बना देता है। बड़े पर्दे पर कई बार चोर और डायमंड की कहानी दिखाई गई है, जिसमें स्टाइल, थ्रिल और ट्विस्ट की बौछार देखने को मिली है।
अब इन दिनों जयदीप अहलावत और सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ (Jewel Thief) ओटीटी पर धमाल मचा रही है। फिल्म डायमंड चोरी पर आधारित है जिसमें दोनों सितारे चोर बने हुए हैं। नेटफ्लिक्स पर फिल्म स्ट्रीम हो रही हैं। इस फिल्म से पहले भी पर्दे पर कई बार चोरी के अंदाज ने फैंस का दिल जीता है। आइए नजर डालते हैं 5 ऐसी धमाकेदार फिल्मों पर जहां हीरो ने चोर बनकर पुलिस की नाक में दम कर दिया।
किक (Kick)
सलमान खान की इस फिल्म में उनका किरदार 'डेविल' एक चोर है, लेकिन ऐसा चोर जो अच्छे कामों के लिए चोरी करता है। फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन, स्टाइलिश सीन्स और रोमांचक चोरी के सीक्वेंस दर्शकों को बांधे रखते हैं।
OTT - अमेजन प्राइम वीडियो
Photo Credit - IMDb
धूम सीरीज (Dhoom)
जब भी चोर और स्टाइल की बात होती है, 'धूम' सीरीज़ का नाम सबसे पहले आता है। जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स ने इस सीरीज में हाई-टेक चोरी को एक नए स्तर पर पहुंचाया है।
OTT - अमेजन प्राइम वीडियो
यह भी पढ़ें- बदले की कहानी जिसने बदल दी मशहूर डायरेक्टर की जिंदगी, 8.1 रेटिंग वाली मिस्ट्री-थ्रिलर को देख हिल जाएगा दिमाग
सिकंदर का मुकद्दर (Sikandar Ka Muqaddar)
जब चोरी सिर्फ लालच नहीं, बल्कि जिंदगी का सवाल बन जाए तो रोमांच नेक्स्ट लेवल बढ़ जाता है। आम इंसान कैसे शातिर दिमाग लगाकर डायमंड की चोरी करता है और पुलिस कैसे पर्दाफाश करती है, यह देखना वाकई दिलचस्प है।
OTT - Netflix
Photo Credit - IMDb
कैश (Cash)
इस फिल्म में चोरी की प्लानिंग और उसका एक्सिक्यूशन बेहद स्टाइलिश तरीके से दिखाया गया है। हीरे की चोरी को लेकर बनी गैंग और उनके बीच की चालाकी भरी चालें फिल्म को थ्रिलिंग बनाती हैं।
OTT - अमेजन प्राइम वीडियो
चोर निकल के भागा (Chor Nikal Ke Bhaga)
इस थ्रिलर फिल्म में एक हवाई जहाज की उड़ान के दौरान की गई हीरे की चोरी को दिखाया गया है। एक एयर होस्टेस और एक बिजनेसमैन की ये जोड़ी ऐसी प्लानिंग करती है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। थ्रिल, सस्पेंस और इमोशन की तिकड़ी इस फिल्म को खास बनाती है।
OTT - Netflix
यह भी पढ़ें- अब तक नहीं देखी Superboys of Malegaon? इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।