पार्टनर में Salman Khan और Govinda की फीस में था जमीन-आसमान का फर्क? जानकर फैंस को लगेगा 440 वोल्ट का झटका
सलमान खान और गोविंदा की असल दोस्ती पर्दे पर साल 2007 में खूब निखर के आई थी। डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म पार्टनर में दोनों ने साथ काम किया था। पर्दे पर धमाल मचाने वाली इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान-गोविंदा की सैलरी में काफी फर्क था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डेविड धवन और गोविंदा साथ हो तो किसी भी मूवी का बॉक्स ऑफिस पर कमाल करना तय है। उस पर सलमान खान का उस फिल्म का हिस्सा बनना सोने पर सुहागा है। ऐसी ही साल 2007 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका टाइटल था 'पार्टनर'। इस फिल्म में सलमान खान गोविंदा के लवगुरु के रूप में दिखाई दिए थे, जो उनकी कटरीना कैफ के साथ सेटिंग करवाने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगाते हैं।
मूवी में सलमान खान- गोविंदा के अलावा कटरीना कैफ और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। ये फिल्म उस समय पर आई थी, जिस समय सलमान और गोविंदा दोनों का ही करियर डाउन चल रहा था। हालांकि, पार्टनर के लिए दबंग खान ने गोविंदा से ज्यादा फीस ली थी। जिसका खुलासा हाल ही में फिल्म के राइटर आलोक उपाध्याय ने खुलासा किया।
सलमान-गोविंदा ने पार्टनर के लिए चार्ज किए थे इतने करोड़ रुपए
आलोक उपाध्याय ने यूट्यूब चैनल 'लाइट कैमरा और एक्शन' से खास बातचीत करते हुए सलमान-गोविंदा की फीस के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "डेविड साहब एक बार मेरे पास बैठे-बैठे बोलते हैं कि एक एक्टर फिल्म के लिए 10 करोड़ ले रहा है और दूसरा पांच करोड़ ले रहा है। 15 करोड़ के एक्टर की टांगे दिखाई जा रही है, इसका कोई मतलब तो है नहीं"।
यह भी पढ़ें: नहीं मिला Salman Khan को बॉलीवुड में इससे अच्छा पार्टनर, बना सिकंदर एक्टर का लकी चार्म
Photo Credit: Imdb
फिल्म के सुपरहिट गाने की शूटिंग के दौरान तो डेविड धवन गमले और फूलों को देखकर इतने इरिटेट हो गए थे कि उन्होंने वहां पर कोरियोग्राफर की ही क्लास लगा दी थी। आलोक ने आगे उस इंसिडेंट के बारे में आगे बताया, "ये जो तू 50 लाख का गमला, 300 की झाड़ू, फूल और डेकोरेशन दिखा रहा है, उससे पिक्चर नहीं चलेगी। ये जो 15 करोड़ के दो एक्टर खड़े हैं, उन पर क्लोज मार"।
Photo Credit: Imdb
2007 में रिलीज हुई इस फिल्म की टोटल हुई इतनी कमाई
साल 2007 में रिलीज हुई पार्टनर का बजट 28 करोड़ रुपए था, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। डेविड धवन की इस कॉमेडी फिल्म की रेटिंग IMDB पर 10 में से 5.8 है। सलमान खान ने मूवी में प्रेम और गोविंदा ने फिल्म में भास्कर का किरदार अदा किया था। अगर आप सलमान और गोविंदा की ये कॉमेडी देखना चाहते हैं, तो इसे प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।