Salman Khan को एक्शन हीरो बनाने वाले डायरेक्टर ने क्यों कहा- एक्टर बेलगाम घोड़े की तरह होते हैं?
निर्देशक पुनीत इस्सर ने बताया कि गर्व प्राइड एंड ऑनर (2004) मेरी पहली निर्देशित फिल्म थी। मैं और सलमान दोस्त हुआ करते थे। साथ में कई फिल्में की थीं। उन दिनों में कुछ लिख रहा था। सलमान ने कहा था कि मुझे सुनाना जो लिखा है लेकिन जब सुनाना लगा तो उनका रिएक्शन...
एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई। फिल्मों में कलाकार जब किसी छवि में बंध जाते हैं तो उससे बाहर निकलना कठिन हो जाता है। अभिनेता सलमान खान की छवि अब एक एक्शन हीरो की भले ही है, लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था तो 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' फिल्मों से उनकी छवि रोमांटिक हीरो की बनी थी।
'गर्व' फिल्म से इसे बदलने का जिम्मा उठाया था अभिनेता और निर्देशक पुनीत इस्सर ने। एक साक्षात्कार में पुनीत इस्सर कहते हैं कि 'गर्व: प्राइड एंड ऑनर' (2004) मेरी पहली निर्देशित फिल्म थी। सलमान और मैं दोस्त रहे हैं, हमने साथ काफी काम किया है। मैं उन दिनों कुछ लिख रहा था। उन्होंने कहा था कि मुझे सुनाना जो लिखा है।
पुनीत आगे बताते हैं कि मैंने उससे पहले 'हिंदुस्तानी', 'जय माता की धारावाहिक' बनाए थे, जो सुपरहिट हुए थे । उन्हें पता था कि मैं निर्देशन करता हूं। जब 'गर्व' फिल्म की कहानी लिखी तो उन्हें वह उन्हें पसंद भी आई। लेकिन उन्होंने सोचा कि मैं उनके पास क्यों आया हूं।
सलमान बोले- यह तो सनी देओल का जॉनर है
पुनीत बताते हैं कि उन्हें कहानी सुनकर लगा कि यह तो सनी देओल का जॉनर है, लेकिन मैं उनकी लवर ब्वाय की छवि को बदलना चाहता था। उन्होंने कहा ठीक है, फिल्म करते हैं।
यह भी पढ़ें- Naagzilla vs Bhediya 2: 2026 में आपस में टकराएंगे 'भेड़िया और नागराज', Box Office पर होगा महाक्लैश
पुनीत बोले- सलमान ने बनाया 'ए' लिस्टर निर्देशक
बतौर पुनीत, ''मेरा मानना है कि एक्टर्स बेलगाम घोड़े की तरह होते हैं, घोड़ा तब तक खुद पर किसी को बैठने नहीं देता है, जब तक उसे पता ना हो कि उस पर बैठा आदमी अच्छा घुड़सवार है। सलमान यारों के यार हैं। उन्होंने इस फिल्म से मुझे ए लिस्टर निर्देशक बना दिया।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।