Naagzilla vs Bhediya 2: 2026 में आपस में टकराएंगे 'भेड़िया और नागराज', Box Office पर होगा महाक्लैश
मनोरंजन जगत आने वाली साल के लिए काफी बड़ी तैयारी कर चुका है। इस साल बाद 2026 में भी थिएटर्स में कई बड़ी-बड़ी मूवीज रिलीज होगी। जिसमें अब कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म नागजिला का नाम शामिल हो गया है। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर नागजिला (Naagzilla) का क्लैश वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड मूवी भेड़िया 2 (Bhediya 2) के साथ होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2 से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। 22 अप्रैल को कार्तिक की अगली फिल्म नागजिला (Naagzilla) की अनाउंसमेंट हो गई है, जिसके निर्माता फिल्मेकर करण जौहर हैं। फिल्म के साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
लेकिन नागजिला के लिए बॉक्स ऑफिस की राह आसान नहीं रहेगी, क्योंकि वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड मूवी भेड़िया 2 (Bhediya 2) के साथ इस फिल्म का क्लैश होगा। आइए इस लेख में पूरा गणित समझते हैं।
भेड़िया 2 और नागजिला की भिड़ंत
मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से इंस्टाग्राम हैंडल पर नागजिला का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। जिसमें कार्तिक आर्यन इच्छाधारी नाग की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया है कि 14 अगस्त 2026 को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- Upcoming horror films: The Bhootnii ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर होगा चुड़ैल और ब्रह्मराक्षस का राज, डर का बढ़ेगा डोज
फोटो क्रेडिट- एक्स
लेकिन नागजिला के लिए बॉक्स ऑफिस पर मामला आसान नहीं होगा। क्योंकि 14 अगस्त 2026 को मैडॉक फिल्म्स की तरफ से वरुण धवन की बहुचर्चित मूवी भेड़िया 2 को भी रिलीज किया जाएगा। ऐसे में आने वाले साल में बॉक्स ऑफिस आपको भेड़िया और नागराज की टक्कर देखने को मिलेगी।
हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इन दोनों मूवीज में से बाजी कौन मारेगा। लेकिन इस बात की पूरी गारंटी है कि अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर फैंस को सिनेमा जगत की तरफ से अलग रोमांच देखने को मिलेगा। बता दें कि नागजिला की अनाउंसमेंट के बाद से सिनेप्रेमियों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
2026 में रिलीज होंगी ये मूवीज
नागजिला और भेड़िया 2 के अलावा अगला साल बॉलीवुड के लिए बेहद अहम रहने वाला है। क्योंकि आमिर खान और शाह रुख खान के अलााव कई बडे़ स्टार्स की मूवीज 2026 में थिएटर्स में एंट्री मारेंगी। जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
किंग
-
सितारे जमीन पर
-
लाहौर 1947
-
बॉर्डर 2
-
रामायण
-
भूत बंगला
-
डॉन 3
ये भी पढ़ें- NaagZilla: अब नाग बनकर फन फैलाएंगे Kartik Aaryan, नागपंचमी पर उठेगा रहस्य से पर्दा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।