Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NaagZilla: अब नाग बनकर फन फैलाएंगे Kartik Aaryan, नागपंचमी पर उठेगा रहस्य से पर्दा

    Kartik Aaryan इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वो पहली बार नाग के रूप में नजर आएंगे। धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसमें उनके साथ साउथ स्टार श्रीलीला दिखेंगी। फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए एक्टर ने फिल्म से जुड़ी सभी जरुरी अपडेट्स का खुलासा कर दिया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 22 Apr 2025 12:37 PM (IST)
    Hero Image
    रूह बाबा के बाद 'NaagZilla' बनकर धमाल मचाएंगे Kartik Aaryan (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kartik Aaryan In NaagZilla: कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। अभिनेता को दर्शकों ने पहले रूह बाबा के किरदार में खूब प्यार दिया है और अब इसी प्यार को देखते हुए एक्टर सिल्वर स्क्रीन पर एक नया किरदार निभाने वाले हैं। इस बार अभिनेता एक इच्छाधारी नाग बनकर ऑडियंस को डराने वाले हैं। इस  फिल्म के लिए अभिनेता करण जौहर से हाथ मिलाया है। फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी फैंस को जानकारी

    लंबे समय से NaagZilla को लेकर चर्चा हो रही थी, और अब आखिरकार करण जौहर ने इस फिल्म से पर्दा हटा दिया है। धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में कार्तिक पहली बार एक नाग के किरदार में नजर आएंगे, जो दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाने भी वाले हैं। करण जौहर ने इस फिल्म का ऐलान इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "इंसानों वाली तस्वीरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर! NaagZilla - नाग लोक का पहला कांड... मजा फैलाने आ रहा है प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद। नाग पंचमी पर नजरें जमाइए सस्सिनेमास में - 14 अगस्त 2026 को!"

    फिल्म के बारे में...

    यह फिल्म कार्तिक आर्यन और धर्मा प्रोडक्शन के बीच दूसरी कोलैबोरेशन है। इससे पहले दोनों तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में साथ काम कर चुके हैं, जो वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है। NaagZilla का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं और इसे करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, सुजीत जैन और खुद मृगदीप लांबा प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को एक मजेदार फैंटेसी-लोककथा पर आधारित फुल एंटरटेनर बताया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan पर मशहूर डायरेक्टर ने लगाए चोरी के आरोप, बोले- "आज कल के हीरो फ्रेंचाइजी चुराते हैं"

    पहले अक्षय कुमार को हुई थी ऑफर

    दिलचस्प बात यह है कि यह रोल पहले अक्षय कुमार को ऑफर किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय निर्देशक मृगदीप की पहली पसंद थे और उनके साथ कई बैठकों के बाद भी बात नहीं बनी। अक्षय को स्नेक बनाम इंसान वाली कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने इस तरह की स्क्रिप्ट से दूरी बनाना ही सही समझा, खासतौर पर जानवर-जैसी फिल्मों के पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए। इसके बाद मेकर्स ने कार्तिक आर्यन को इस रोल के लिए अप्रोच किया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी।

    Photo Credit- Instagram

    सूत्रों के अनुसार, कार्तिक को स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई और उन्हें लगा कि यह भूल भुलैया 2 और 3 के बाद उनके करियर की एक और बड़ी हिट साबित हो सकती है। खासकर क्योंकि ऑडियंस को इन दिनों सुपरनैचुरल कहानियों में मजा आ रहा है।

    कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट

    वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक इन दिनों अनुराग बसु की अगली फिल्म की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी। यह फिल्म एक रोमांटिक म्यूजिकल बताई जा रही है, जिसका पहला लुक 15 फरवरी को जारी किया गया था। फिल्म में कार्तिक एक दिल टूटे गायक की भूमिका में हैं, जबकि श्रीलीला उनकी प्रेमिका के रोल में दिखाई देंगी।

    ये भी पढ़ें- फेमस शो Farzi 2 के सीक्वल पर बड़ा खुलासा, वेब सीरीज की रिलीज डेट पर सामने आई जानकारी