Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming horror films: The Bhootnii ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर होगा चुड़ैल और ब्रह्मराक्षस का राज, डर का बढ़ेगा डोज

    साल 2024 में हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। वरुण धवन की भेड़िया से लेकर श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और मुंज्या जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे। ये डर और कॉमेडी का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि आने वाले चार साल में कई हॉरर फिल्में बॉक्स ऑफिस को मालामाल करने वाली हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 26 Feb 2025 11:04 PM (IST)
    Hero Image
    अगले चार साल में रिलीज होंगी इतनी हॉरर फिल्में/ फोटो- x account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर फिल्मों का क्रेज इंडियन ऑडियंस के बीच काफी देखने को मिलता है। वह हॉलीवुड की डरावनी से डरावनी फिल्म को भी ओटीटी और थिएटर में बड़े चाव से देखते हैं। इंडिया में भी काफी समय से हॉरर फिल्में बनती आई हैं। 70 और 80 के दशक की रामसे ब्रदर्स की फिल्में वीराना से लेकर बंद दरवाजा और पुरानी हवेली जैसी फिल्मों ने ऑडियंस को खूब डराया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय बदला और हॉरर फिल्मों का रंग रूप भी ऑडियंस के टेस्ट अनुसार मेकर्स ने बदलने की कोशिश की। हिंदी में मेकर्स ने हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाया और ये सफल भी रहा, क्योंकि स्त्री, स्त्री 2 और मुंज्या जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का इतिहास रचा। हॉरर कॉमेडी फिल्मों के लिए ऑडियंस का बढ़ता क्रेज देखकर मेकर्स अब आने वाले समय में कई और फिल्में लेकर हाजिर होने वाले हैं। अगले चार साल में कौन-कौन सी हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करने वाली हैं, नीचे देखें पूरी लिस्ट: 

    भूत बंगला 

    इस साल की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्मों में खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'भूत बंगला' शामिल है। फिल्म में उनके साथ तब्बू नजर आएंगी। फिल्म का टीजर काफी दमदार था। मूवी 2 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। 

    Photo Credit- Instagram 

    द भूतनी 

    संजय दत्त-मौनी रॉय और पलक तिवारी अपनी आगामी फिल्म 'द भूतनी' के साथ एकदम तैयार हैं। एक टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म के टाइटल पर से पर्दा उठाया। ये इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है। द भूतनी में मौनी रॉय 'भूतनी' के किरदार में दिखेंगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अप्रैल में रिलीज होगी। 

    थामा 

    छावा (Chhaava Collection) जैसी सफल फिल्म देने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी अब हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री करने जा रही हैं। उनकी फिल्म 'थामा' साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें वैम्पायर्स की कहानी दिखाई जाएगी। ये दीवाली पर रिलीज होगी। 

    शक्ति-शालिनी

    दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में से एक फिल्म शक्ति-शालिनी भी है। इस फिल्म के साथ ही निर्माता अपना हॉरर यूनिवर्स वर्ल्ड और भी बड़ा कर रहे हैं। ये फिल्म भी साल 2025 में 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    भेड़िया 2 

    भेड़िया 2 के साथ फिल्म की कहानी आगे बढ़ रही है। वरुण धवन के अपोजिट इस फिल्म में कौन सी अभिनेत्री होंगी, उनके नाम का खुलासा तो अब तक नहीं हुआ है, लेकिन श्रद्धा कपूर का फिल्म में कैमियो होगा ये कन्फर्म हो गया है। फिल्म 14 अगस्त 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    Photo Credit- Instagram

    चामुंडा 

    चामुंडा नाम सुनते ही मन में डर पैदा हो जाता है, ऐसी ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के साथ निर्माता दिनेश विजन आ रहे हैं। फिल्म की कहानी क्या है, इसका सस्पेंस धीरे-धीरे खुलेगा, लेकिन मूवी सिनेमाघरों अगले साल के अंत 4 दिसंबर को रिलीज होगी। 

    स्त्री 3 

    स्त्री 1 और स्त्री 2 की सफलता के बाद मेकर्स साल 2027 में फिल्म स्त्री 3 लेकर आएंगे, जिसका खुलासा अमर कौशिक ने सेकंड पार्ट के साथ ही कर दिया था। स्त्री 3 में श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना तो दिखाई देंगे ही, लेकिन इसके साथ मूवी में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। 

    महामुंज्या 

    एक और ब्रह्मराक्षस की कहानी दुनिया के सामने आने वाली है। कम बजट की फिल्म 'मुंज्या' ने बीते साल खूब धमाल मचाया था। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सफल हुई थी। अब ब्रह्मराक्षस की कहानी और कितनी बड़ी होगी, इसका खुलासा साल 2027 में 24 दिसंबर को होगा।