Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये Horror फिल्म देखने के बाद आवाज करने से भी लगेगा डर, इस OTT पर मौजूद है रूह कंपाने वाली कहानी

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 06:40 PM (IST)

    कई ऐसी हॉरर फिल्में हैं जो देख तो हम बहुत ही शौक से लेते हैं लेकिन बाद में वह 3-4 दिनों तक दिमाग से नहीं जाती। ऐसा महसूस होता है कि वह चीजें आसपास ही हैं। ओटीटी प्लेफॉर्म पर एक ऐसी ही 2018 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म उपलब्ध है जिसकी पहली शर्त है कि इस फिल्म देखते हुए आवाज नहीं करनी।

    Hero Image
    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है सबसे डरावनी फिल्म/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का एक अलग लेवल होता है। द नन से लेकर एक्सोसिज्म, एनाबेल, द कन्ज्यूरिंग और इविल डेड राइज कुछ ऐसी जबरदस्त हॉरर फिल्में हैं, जिन्हें देखने का चैलेंज तो देख लेते हैं, लेकिन आधा घंटा भी स्क्रीन की तरफ नजरें टिकाना मुश्किल हो जाता है। कई हॉरर फिल्मों का असर तो कुछ ऐसा होता है कि बाथरूम से लेकर पर्दे हिलने, अकेले घर में रहने तक यहां तक की पंखें की आवाज से भी डर लगता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी शुरू करने से पहले ही मेकर्स ये आगाह करते हैं कि आपको इसे देखते हुए शांत रहना पड़ेगा। अगर आपने ये फिल्म पूरी देख ली, तो खुद डर के मारे ही आप किसी को आवाज देने से पहले डर जाएंगे। मन में भयानक डर पैदा करने वाली ये फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, नीचे स्टोरी में पढ़ें एक-एक डिटेल: 

    फैमिली के साथ भी मूवी देखनी पड़ेगी चुपचाप? 

    हम जिस हॉरर फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वह अकेले तो दूर परिवार के साथ बैठकर भी आपको बिना आसपास शोर शराबा किए देखनी होगी, क्योंकि इस फिल्म की डिमांड ही यही है। ज्यादा इंतजार न करवाते हुए हम बता देते हैं कि ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म 'अ क्वाइट प्लेस' है, जिसके नीचे टाइटल में ही लिखा हुआ है 'अगर उन्होंने तुम्हें ढूंढ लिया, वह तुम्हें मार देंगे'। 

    यह भी पढ़ें: Khauf से ज्यादा डरावने हैं Prime Video के ये 5 हॉरर थ्रिलर, देखकर रात को अकेला सोना हो जाएगा मुश्किल

    वैसे तो इस फिल्म में भूत या आत्मा का डर नहीं, बल्कि जंगल में क्रीचर का डर दिखाया गया है, जिसकी वजह से हिल्स में रहने वाले एक परिवार को बिना आवाज किए चुपचाप रहना पड़ता है। मूवी की कहानी एक ऐसे रहस्यमयी क्रीचर की है, जिसने अगर कुछ भी आवाज सुन ली तो सामने वाले का मरना तय है। 7 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म के ट्रेलर को 36 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। 

    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं 'अ क्वाइट प्लेस'?  

    साल 2018 में रिलीज हुई इस हॉरर फिल्म को देखना है या नहीं, अगर अभी भी आपको दो बार सोचना पड़ रहा है, तो ये मुश्किल भी हम आसान कर देते हैं। IMDB पर इस फिल्म को 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली है। फिल्म का निर्देशन जॉन क्रसिंसिकी ने किया था। 

    a quite place

    फिल्म की कहानी ब्रायन वुड्स, स्कॉट बेक, जॉन क्रसिंसिकी ने मिलकर लिखी है। 'अ क्वाइट प्लेस की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें एमिली ब्लंट, जॉन क्रसिंसिकी ने ही मुख्य भूमिका निभाई है।  अगर आप सस्पेंस और डर से भरपूर 'अ क्वाइट प्लेस' को देखना चाहते हैं, तो ये मूवी आप अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) और जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)पर देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Best Horror Movie: रात, जंगल और कहानियां... जब डरावनी मस्ती में डूबी फिल्म में आया खतरनाक ट्विस्ट