Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Horror Movie: रात, जंगल और कहानियां... जब डरावनी मस्ती में डूबी फिल्म में आया खतरनाक ट्विस्ट

    हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन दर्शकों को जितना डराता है उतना ही गुदगुदाता भी है। एक्शन थ्रिलर और रोमांस के साथ-साथ अब लोगों का रुझान हॉरर कॉमेडी फिल्मों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी ऐसे कंटेंट के दीवाने हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो डर और हंसी का परफेक्ट डोज है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 06 Apr 2025 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    2 घंटे 1 मिनट की वो डरावनी फिल्म (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डरावनी कहानियों का अनुभव ही कुछ और होता है — खासकर जब हर मोड़ पर एक नया ट्विस्ट हो। ऐसे ट्विस्ट न सिर्फ दर्शकों को चौंकाते हैं, बल्कि उन्हें स्क्रीन से नजरें हटाने का मौका भी नहीं देते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो एक क्लासिक बॉलीवुड हॉरर फिल्म जरूर देखनी चाहिए, जो साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान, शिल्पा शेट्टी समेत कई बड़े सितारे नजर आए थे। अपनी रहस्यमयी कहानी और डरावने माहौल की वजह से यह फिल्म उस वक्त काफी चर्चा में रही थी। तो अगर इस वीकेंड कुछ थ्रिलिंग और स्पाइन-चिलिंग देखने का मन है, तो ये फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

    जब 'डरना मना है' ने उड़ाए थे लोगों के होश!

    अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और चाहते हैं कि डर के साथ-साथ कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट भी हो, तो आपको ‘डरना मना है’ जरूर देखनी चाहिए। साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने अनोखे कांसेप्ट और कहानी से दर्शकों को खूब चौंकाया था। आज भी यह बॉलीवुड की सबसे यादगार हॉरर फिल्मों में से एक मानी जाती है।

    फिल्म का निर्देशन किया था प्रवाल रमन ने, जबकि इसे प्रोड्यूस किया था राम गोपाल वर्मा ने। स्टारकास्ट भी दमदार थी—सैफ अली खान, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, संजय कपूर, नाना पाटेकर, आफताब शिवदासानी और समीरा रेड्डी जैसे बड़े नाम इस फिल्म का हिस्सा थे। IMDb पर भी इसे 6.3 की अच्छी रेटिंग मिली है।

    ये भी पढ़ें- एक्शन-रोमांस से दूर साउथ की इस फिल्म की कहानी जीत लेगी आपका दिल, बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई

    क्या थी फिल्म की कहानी? 

    एक गाड़ी, जिसमें कुछ दोस्त सफर कर रहे होते हैं, अचानक सुनसान जगह पर खराब हो जाती है। रात का अंधेरा और जंगल की वीरानी माहौल को और भी खौफनाक बना देती है। गाड़ी में बैठे लोग डर के मारे आग जलाकर बैठे रहते हैं और समय बिताने के लिए एक-दूसरे को डरावनी कहानियां सुनाते हैं। हर कहानी के साथ फिल्म में नए-नए ट्विस्ट और सस्पेंस जुड़ते जाते हैं।

    एक कहानी में एक आदमी किसी को लिफ्ट देता है, जो बाद में खुद बताता है कि वो भूत है — लेकिन लिफ्ट देने वाला यकीन नहीं करता… और इसके बाद जो होता है, वो आपको चौंका देगा।

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी था शानदार

    करीब 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 9 करोड़ की कमाई की थी। दर्शकों ने फिल्म को इतना पसंद किया कि बाद में इसका अगला पार्ट ‘डरना जरूरी है’ भी बनाया गया। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया।

    अगर आप भी थ्रिल और हॉरर के बीच फंसी दिलचस्प कहानियों के दीवाने हैं, तो ये फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए!

    ये भी पढ़ें- 2 घंटा 35 मिनट की थ्रिलर फिल्म, शुरू होने के 30 मिनट बाद क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे होश, ओटीटी पर है मौजूद